bcci new president: इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI में बदलाव, राजीव शुक्ला बनेंगे अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को इस कारण छोड़ना पड़ेगा पद

rajeev shukla bcci president:
X

rajeev shukla bcci president: राजीव शुक्ला जल्द ही बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनेंगे। 

bcci new president: मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के 70 की उम्र पार करने की वजह से BCCI अध्यक्ष पद से हटने की तैयारी है। अगले 3 महीने तक राजीव शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

bcci new president: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा। राजीव शुक्ला को अगले 3 महीने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा, क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी जल्द ही BCCI के निर्धारित उम्र सीमा (70 साल) को पार करने वाले हैं। बिन्नी का कार्यकाल जुलाई 2022 में शुरू हुआ था और अब 19 जुलाई को उनके 70 साल के हो जाने पर उन्हें पद छोड़ना होगा। BCCI के संविधान के अनुसार, कोई भी पदाधिकारी 70 साल की उम्र के बाद पद पर नहीं रह सकता। ऐसे में यह बदलाव जरूरी हो गया।

रोजर बिन्नी 1983 में भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे रहे थे। उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट लेकर उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का तमगा अपने नाम किया था। बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने कुल 124 विकेट झटके हैं।

2022 में जब उन्होंने सौरव गांगुली से BCCI अध्यक्ष का पद संभाला, तब यह उम्मीद जगी थी कि वे अपने अनुभव से क्रिकेट प्रशासन को नई दिशा देंगे। राजीव शुक्ला इस समय BCCI के उपाध्यक्ष हैं और 2020 से इस पद पर बने हुए हैं। इससे पहले वे IPL के चेयरमैन (2010–2013 और 2015–2018) भी रह चुके हैं। साथ ही वे उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के सचिव भी रह चुके हैं।

क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति में भी उनकी मजबूत पकड़ रही है। ऐसे में BCCI की जिम्मेदारी उन्हें सौंपना बोर्ड के लिए एक सुरक्षित और रणनीतिक फैसला माना जा रहा।

3 महीने के भीतर नया अध्यक्ष मिलेगा

BCCI के नियमों के अनुसार, किसी पद के खाली होने पर 90 दिनों के अंदर चुनाव कराकर नया पदाधिकारी चुना जाना जरूरी है। राजीव शुक्ला इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे, जब तक कि बोर्ड नई नियुक्ति नहीं कर लेता। क्रिकेट फैंस की नजर अब इस पर टिकी होगी कि अगला स्थायी अध्यक्ष कौन होगा और वह भारतीय क्रिकेट को कौन सी नई दिशा देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story