india tour of england: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में अचानक बदलाव, बाएं हाथ के स्पिनर की टीम में एंट्री

Shuchi Upadhyay replacement
X

Shuchi Upadhyay replacement: शुचि उपाध्याय इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगी।  

india tour of england: बाएं पिंडली की चोट के कारण शुचि उपाध्याय इंग्लैंड दौरे से बाहर। अनुभवी स्पिनर राधा यादव को टीम इंडिया में मिला मौका।

india tour of england: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा बदलाव हुआ। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह टीम में शामिल किया गया है। शुचि को यह मौका पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेलने का मिला था, लेकिन बाएं पिंडली (लेफ्ट शिन) की चोट के कारण अब वह पूरे दौरे से बाहर हो गईं। बीसीसीआई ने बताया कि यह चोट बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में प्री-टूर कैंप के दौरान पकड़ में आई।

शुचि ने इसी साल श्रीलंका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला टी20 इंटरनेशनल अब अधूरा सपना ही रह गया।

22 साल की शुचि ने दिसंबर 2024 में आयोजित सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 पारियों में 18 विकेट लिए, उनका इकॉनमी रेट 3.48 रहा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता और मध्य प्रदेश को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अब उनकी जगह लेने वाली राधा यादव की बात करें तो वह अंतरराष्ट्रीय अनुभव से भरपूर हैं। उन्होंने अब तक 7 वनडे और 84 टी20 खेले हैं। राधा ने भारत के लिए दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे। हालांकि इसके बाद खेले गए वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।

राधा का हालिया घरेलू फॉर्म भी दमदार रहा। वेस्टइंडीज दौरे से पहले जब न्यूजीलैंड भारत आई थी, तो राधा ने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड में 28 जून से पांच टी20 इंटरनेशनल और उसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। यह दौरा भारत के लिए अगले साल होने वाले बड़े टूर्नामेंट से पहले अहम माना जा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story