INDW vs ENGW: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले लहराया तिरंगा, पहली बार भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में जीती टी20 सीरीज

India women vs england women t20i: भारत ने पहली बार इंग्लैंड को उसी के घर में टी20 सीरीज में हराया।
India Women vs England women T20I Highlights: भारत और इंग्लैंड की मेंस टीम के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में पांच टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में बुधवार को इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर पहली बार टी20 सीरीज जीतने का कारनामा किया। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
इस जीत में भारत की स्पिन तिकड़ी- राधा यादव, श्री चरनी और दीप्ति शर्मा का अहम रोल रहा। तीनों ने मिलकर इंग्लैंड को 126 रन पर रोका। दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली का बड़ा विकेट लेकर महिला T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बनने का गौरव हासिल किया।
भारत ने इंग्लैंड को 126 रन पर रोका
इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे उनकी बल्लेबाजी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। डंकली और व्हाट पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गईं। वहीं, टैमी ब्यूमोंट ने थोड़ी कोशिश की लेकिन राधा यादव ने उन्हें भी लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करा दिया।
Delight in the air 🥳#TeamIndia's joyous moments after completing a 6 wicket win over England and sealing the #ENGvIND T20I series 🤝 pic.twitter.com/KpKycyuB3H
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 10, 2025
इंग्लैंड की पारी के दौरान 56 गेंद तक बाउंड्री नहीं आई
इंग्लैंड की पारी के दौरान 56 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की तरफ से कितनी कसी हुई गेंदबाजी हुई। हालांकि अंत में सोफी एक्लेस्टोन ने 100वें T20I मैच में दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को 126 तक पहुंचाया।
For her strong performance with the ball and two well judged catches, Radha Yadav is the Player of the Match 🏆#TeamIndia win the 4th T20I by 6 wickets and take an unassailable lead of 3-1 ✨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/QF3qAMduOx#ENGvIND | @Radhay_21 pic.twitter.com/2CpqSRibYq
जवाब में भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। शेफाली वर्मा ने सिर्फ चार ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने लॉरेन फिलर के एक ओवर में तीन चौके जड़ दिए। मंधाना ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और दोनों ने सात ओवर में 56 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद 13 रन के भीतर दोनों के विकेट गिर गए। इसके बाद मैदान पर आईं जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से पारी को संभाला। दोनों ने 48 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
जेमिमा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं और जीत का रन स्कूप शॉट से बटोर कर भारत को यादगार जीत दिलाई। ये सीरीज़ जीत अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी।
