NZ vs AUS: 12 महीने के भीतर दूसरी बार चेहरे पर लगी चोट, न्यूजीलैंड का धाकड़ खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

rachin ravindra out of australia series
X

रचिन रवींद्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। 

New Zealand vs australia t20i series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड को झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चेहरे पर चोट लग गई। इसी वजह से वो सीरीज से बाहर हो गया।

New Zealand vs australia t20i series: न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चैपल-हैडली टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को ट्रेनिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

बे ओवल (माउंट माउंगानुई) में फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान रचिन रवींद्र बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए। शुरुआती कंकशन टेस्ट में तो वे पास हो गए लेकिन उनके चेहरे पर गहरी चोट आई। उनके ऊपरी होंठ और नाक के हिस्से में गंभीर कट लगा, जिसके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कई टांके लगाने पड़े। एक साल के भीतर रचिन को दूसरी बार चेहरे पर चोट लगी है।

रचिन सीरीज से बाहर

हेड कोच रॉब वॉल्टर ने बताया, 'हम सभी रचिन के लिए निराश हैं, लेकिन उनकी सेहत सबसे अहम है। उन्हें दो हफ्तों में इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार रखने के उद्देश्य से आराम करने भेजा गया है।' उनकी जगह ऑलराउंडर जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। नीशम हाल ही में जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज में खेले थे।

शानदार फॉर्म में थे रवींद्र

रचिन रवींद्र इस साल टी20 में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने 69, 30, 3, 63 और 47 रन बनाए थे। ऐसे में उनका बाहर होना न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को कमजोर कर सकता है।

पहले से चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट

न्यूजीलैंड पहले ही चोटों से जूझ रहा। कप्तान मिचेल सैंटनर (पेट की समस्या), विल ओ राउरके (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (जांघ), फिन एलेन (पैर), एडम मिल्ने (टखना), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग) और केन विलियमसन (उपलब्ध नहीं) इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की यह टी20 सीरीज चार दिनों के भीतर खेली जाएगी। रवींद्र की गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर में टिम रॉबिन्सन को मौका मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story