tnpl 2025: पहले अंपायर पर भड़के...जुर्माना भी झेला, अब अश्विन पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप

R Ashwin ball tampering
X

R Ashwin ball tampering

tnpl 2025: रविचंद्रन अश्विन पर TNPL 2025 में गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मदुरै पैंथर्स ने दावा किया कि टॉवल में केमिकल मिलाकर गेंद की कंडीशन बदली गई।

tnpl 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 9वें सीजन में स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अंपायर के फैसले पर नाराज़गी जताने के चलते जुर्माना झेलने के कुछ दिन बाद अब उन पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शनिवार को सलेम के SCF ग्राउंड में खेले गए मुकाबले के बाद सिचेम मदुरै पैंथर्स ने अश्विन और उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि अश्विन की टीम ने टॉवल का इस्तेमाल कर गेंद की कंडीशन को बदला, और वो टॉवल किसी रसायन से ट्रीट किए गए थे। पैंथर्स ने यह भी दावा किया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बॉल टेंपरिंग की जाती रही।

TNPL के सीईओ ने क्या कहा?

TNPL के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने शिकायत की पुष्टि की, लेकिन साफ किया कि अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, 'हमने शिकायत स्वीकार कर ली है, हालांकि यह 24 घंटे के भीतर दर्ज नहीं की गई थी। अगर कोई प्रमाण मिलेगा तो स्वतंत्र जांच समिति बनाई जाएगी। बिना सबूत के किसी खिलाड़ी या टीम पर आरोप लगाना सही नहीं है।'

प्रसन्ना ने यह भी साफ किया कि बारिश के कारण गीली गेंद को सुखाने के लिए लीग ने टॉवल के उपयोग की अनुमति दी थी, लेकिन वह टॉवल अंपायर की निगरानी में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। मदुरै ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए थे। अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए थे, जबकि पेरियासामी और चंद्रशेखर ने दो-दो विकेट लिए थे। जवाब में डिंडीगुल ने मात्र 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया छा। अश्विन ने 29 गेंदों पर 49 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन असली हीरो रहे शिवम सिंह जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 86 रन ठोके थे।

इससे पहले भी अश्विन 6 जून को अंपायर के फैसले पर नाराज़गी जताने के कारण 30% मैच फीस गंवा चुके हैं। डिंडीगुल अब तीन में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और अगला मुकाबला 16 जून को चेपॉक सुपर गिलीज़ से खेलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story