Quinton De Kock: उधार के बल्ले से क्विंटन डिकॉक ने ठोका रिकॉर्ड शतक, साउथ अफ्रीका भी जीता, फिर भी नाखुश क्यों?

quinton de kock t20i century: क्विंटन डिकॉक ने उधार के बल्ले से शतक ठोका।
Quinton De Kock Century: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा, जिसकी कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी उनकी पारी। डिकॉक मैच से ठीक पहले अपना बल्ला लाना ही भूल गए थे और उन्हें साथी खिलाड़ी के बैट के साथ मैच में उतरना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेली।
मैच के बाद डिकॉक ने खुलासा किया कि टीम बस निकलने से सिर्फ आधा घंटा पहले उन्हें एहसास हुआ कि उनके बैट उनके साथ नहीं। उन्होंने बताया कि नए किट बैग्स के चक्कर में पैकिंग करते समय गड़बड़ हो गई। जब ध्यान गया तो वह घबरा गए और तुरंत फोन करने लगे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि बैट समुद्र किनारे वाले शहर में रह गए थे और वहां से पहुंचने में कम से कम दो घंटे की फ्लाइट लगती।
Not his bat. Definitely his runs. 😎🏏
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 30, 2026
Quinton de Kock’s masterclass in the second KFC T20I came with Dewald Brevis’ bat in hand. 💥
Here’s the story from both sides of this now-iconic knock 😂#Unbreakable pic.twitter.com/rLDtqpbm1f
डिकॉक ने उधार के बल्ले से शतक ठोका
ऐसे में डिकॉक ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और रयान रिकेल्टन के बैट देखे और ब्रेविस का बैट चुन लिया। मजेदार बात यह रही कि ब्रेविस ने मजाक में कहा कि यह लेफ्ट हैंडेड बैट है और डिकॉक के लिए अच्छा रहेगा जबकि ब्रेविस खुद दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। डिकॉक ने हंसते हुए कहा कि आजकल के युवा खिलाड़ी अलग ही कॉन्फिडेंस रखते हैं।
डिकॉक ने 115 रन की पारी खेली
ब्रेविस के बैट से खेलते हुए डिकॉक ने 6 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए 115 रन की तूफानी पारी खेली। यह उनका दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक और इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हाल ही में SA20 लीग में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
डिकॉक और रिकेल्टन के बीच दूसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई, जिसने 222 रन के बड़े लक्ष्य को आसान बना दिया। साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। यह सुपरस्पोर्ट पार्क पर टीम का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज भी रहा। हालांकि इतनी बड़ी पारी के बावजूद डिकॉक ने कहा कि उन्हें उधार का बैट खास पसंद नहीं आया। उनके मुताबिक उसका वजन अलग था और वह ज्यादा ताकत से शॉट खेलने वाले युवाओं के लिए बेहतर है। उन्होंने साफ कहा कि जैसे ही उनके अपने बैट पहुंचेंगे, वह उसी से खेलेंगे और ब्रेविस का बल्ला लौटा देंगे।
