pbks vs dc: 'ऐसी गलती के लिए कोई जगह नहीं...' पंजाब किंग्स की हार के बाद अंपायर पर क्यों भड़कीं प्रीति जिंटा

Preity zinta six controversy, pbks vs dc highlights
X

प्रीति जिंटा ने PBKS vs DC मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठाए हैं। 

Preity Zinta questions umpiring: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति जिंटा भड़क गईं। उन्होंने मैच में एक फैसले को लेकर अंपायर को कठघरे में खड़ा कर दिया।

Preity Zinta questions umpiring: IPL 2025 के मैच नंबर 66 में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबले के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पंजाब किंग्स की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए। मामला उस 'छक्के' का है, जो तकनीकी जांच के बावजूद 'सिर्फ एक रन' करार दिया गया।

ये पूरा विवाद पंजाब की पारी के 15वें ओवर का है, जो मोहित शर्मा ने फेंका था। ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार शॉट मारा, जो सीधे बाउंड्री पार जा रहा था। वहां खड़े फील्डर करुण नायर ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को हवा में पकड़कर अंदर फेंकने की कोशिश की। लेकिन उन्हें खुद भी शक हुआ कि उनका पैर शायद बाउंड्री रोप से छू गया था। इसी वजह से उन्होंने खुद ही सिक्स का इशारा कर दिया।

इसके बाद मामला थर्ड अंपायर क्रिस गैफनी के पास गया। रीप्ले में न तो साफ़ तौर पर करुण का पैर बाउंड्री रोप से टच होता दिखा, न ही ये पूरी तरह साबित हो पाया कि ये छक्का था। थर्ड अंपायर ने संदेह का लाभ गेंदबाजी टीम को दे दिया और पंजाब को सिर्फ एक रन ही मिला। बस इसी फैसले के खिलाफ पंजाब किंग्स को को-ओनर भड़क गईं और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिख, सीधे अंपायर पर सवाल खड़े कर दिए।

मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा ने X (पहले ट्विटर) पर अपनी नाराज़गी जताई और लिखा, 'इतनी टेक्नोलॉजी के बावजूद ऐसी गलतियां स्वीकार नहीं की जा सकतीं। करुण नायर ने खुद मुझसे कहा कि ये छक्का था। मैं अब कुछ नहीं कहना चाहती... #PBKSvsDC #IPL2025।'

हालांकि इस विवाद के बावजूद पंजाब ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन युवा बल्लेबाज़ समीर रिज़वी की ताबड़तोड़ फिफ्टी (50*) की मदद से दिल्ली ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला जीत लिया।

इस हार का असर पंजाब की पॉइंट्स टेबल की स्थिति पर पड़ा। जीत से पंजाब पहले स्थान पर पहुंच सकता था लेकिन अब 13 मैचों में 17 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर है। अब टीम को अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर टॉप-2 में बने रहने की जंग लड़नी होगी, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिल सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story