DPL 2025: 9 छक्के..7 चौके, 52 गेंद में शतक, IPL के बाद DPL में प्रियांश आर्य का बवाल

priyansh arya dpl century
X

प्रियांश आर्य ने डीपीएल में शानदार शतक ठोका है। 

priyansh arya dpl century: आईपीएल 2025 में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्य ने डीपीएल में भी ताबड़तोड़ शतक ठोका है।

Priyansh arya dpl century: प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन को दिल्ली प्रीमियर लीग में भी बरकरार रखा है। पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में पावर हिटिंग से सबका दिल जीतने वाले प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी तूफानी बल्लेबाजी की है। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीज़न में छह छक्के लगाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे। आर्य को दूसरे सीज़न में धमाल मचाने में तीन मैच लगे, लेकिन एक बार जब उन्होंने धमाल मचा दिया, तो उन्हें कोई रोक नहीं सका।

आउटर दिल्ली वॉरियर्स के इस सलामी बल्लेबाज़ ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। हालाँकि वॉरियर्स अंततः एक बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में हार गए, लेकिन आर्य की सिर्फ़ 56 गेंदों में 111 रनों की पारी उनके लिए खास साबित हुई, खासकर मैच से कुछ घंटे पहले किए गए वादे को पूरा करने के लिए।

आर्य ने मैच के बाद खुलासा किया कि उनके बचपन के कोच, संजय भारद्वाज ने उन्हें एक ख़ास अनुरोध के साथ बुलाया था। आर्य ने बताया, 'कोच ने कहा था कि आज मेरे लिए शतक बनाओ। मैंने शुरुआत में अपना समय लिया, खुद को तैयार किया, और मुझे खुशी है कि मैं ठीक वही कर पाया जो उन्होंने कहा था।'

भीषण गर्मी और उमस भरे माहौल में बल्लेबाजी करते हुए, आर्य ने अपनी पारी को चतुराई से आगे बढ़ाया। पहले ही ओवर में अपने सलामी जोड़ीदार सनत सांगवान का विकेट गंवाने के बाद, आर्य एक छोर पर डटे रहे और गेंदबाजों पर सोची-समझी रणनीति के तहत धावा बोल दिया। उनकी पारी में नौ छक्के और सात चौके शामिल थे, जिसने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 231 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे करण गर्ग ने 24 गेंदों पर 43 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने मिलकर 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे टीम को बीच के ओवरों में आवश्यक गति मिली।

आर्य के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रोमांचक लक्ष्य का पीछा किया। पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवाने वाली खराब शुरुआत के बाद, अनुज रावत और अर्पित राणा के ज़बरदस्त पलटवार ने मैच का रुख पलट दिया। रावत ने सिर्फ़ 34 गेंदों में 85 रन बनाए, जबकि राणा ने 45 गेंदों में 79 रन जोड़े। उनकी 130 रनों की साझेदारी निर्णायक साबित हुई और ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने चार गेंद और पाँच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि अंतिम परिणाम भले ही आउटर दिल्ली के पक्ष में न रहा हो, लेकिन आर्य की पारी की प्रशंसकों और कोच दोनों ने प्रशंसा की। यह सीज़न का उनका पहला शतक था और डीपीएल के दूसरे संस्करण में प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story