Prithvi Shaw: डेब्यू टेस्ट में ठोका था शतक, मुंबई टीम से कर दी गई थी छुट्टी, अब छोड़ने का बनाया मन

डेब्यू टेस्ट में ठोका था शतक, मुंबई टीम से कर दी गई थी छुट्टी, अब छोड़ने का बनाया मन
X
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से ट्रांसफर की इजाजत मांगी है। खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें रणजी टीम से बाहर किया गया था।

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया। 25 साल के शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को चिठ्ठी लिखकर ट्रांसफर के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगा है। MCA के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को इसकी पुष्टि की और बताया कि यह मामला अब अपेक्स काउंसिल के पास भेजा गया है। फैसला शाम तक लिया जा सकता।

पृथ्वी शॉ कभी टीम इंडिया के स्टार माने जाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से वो मैदान से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें पिछले साल मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।

पृथ्वी पिछली बार दिसंबर 2024 में मुंबई के लिए खेले

पृथ्वी ने आखिरी बार मुंबई के लिए 14 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में मुंबई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद न तो उनका प्रदर्शन खास रहा और न ही उनके व्यवहार को लेकर कोच और टीम मैनेजमेंट खुश नजर आए।

बेबी सिटिंग नहीं कर सकते: श्रेयस

पृथ्वी शॉ को लेकर मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक पुराना बयान अब फिर चर्चा में है। सैयद मुश्ताक अली फाइनल के बाद बेंगलुरु में अय्यर ने कहा था, 'हम किसी की बेबीसिटिंग नहीं कर सकते। इस स्तर पर खेलने वाला हर खिलाड़ी खुद जानता है कि उसे क्या करना चाहिए। शॉ ने पहले भी अच्छा किया है, लेकिन अब उन्हें खुद सोचकर फैसला लेना होगा। अगर उन्होंने अपने वर्क एथिक्स सुधार लिए, तो उनके लिए आसमान ही सीमा है।'

पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट में ठोका था शतक

पृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद फिटनेस और ऑफ-फील्ड व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए। कई बार बीसीसीआई से फटकार भी मिल चुकी है। अब सवाल यह है कि क्या नया घरेलू टीम बदलाव उनके करियर को नई दिशा देगा? या एक और मौका उनके हाथ से निकल जाएगा? फिलहाल सबकी निगाहें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के फैसले पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story