Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की बीच मैदान में हुई लड़ाई, सरफराज खान के भाई को बल्ला मारने दौड़े, वीडियो वायरल

Prithvi Shaw musheer khan fight
X

पृथ्वी शॉ का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो मुशीर खान को बल्ला मारने की कोशिश करते दिखे। 

Prithvi Shaw musheer khan fight:महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच झड़प हो गई। शॉ ने 181 रन की शानदार पारी खेली लेकिन आउट होने के बाद गुस्से में बल्ला लहरा दिया है।

Prithvi Shaw musheer khan fight: पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों में घिर गए। इस बार वो अपनी मुंबई टीम के पूर्व साथी मुशीर खान से उलझ गए। नौबत हाथापाई तक की आ गई। ये विवाद महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच के दौरान हुआ। बता दें कि शॉ अब महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने मुंबई के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 181 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 220 गेंद में 21 चौके और 3 छक्के जड़े।

पृथ्वी के आउट होने के बाद माहौल अचानक गर्म हो गया। मुशीर खान, जिन्होंने शॉ का विकेट लिया, ने उन्हें आउट करने के बाद कथित तौर पर कुछ कहा, जिससे शॉ भड़क उठे।गुस्से में शॉ सीधे मुशीर की ओर बढ़े और बहस शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शॉ को बेहद गुस्से में देखा जा सकता है। यहां तक कि उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला भी उठा लिया था।

पृथ्वी शॉ की मुशीर खान से हुई झड़प

अंपायर्स और बाकी खिलाड़ी तुरंत बीच में आए और दोनों को अलग किया। मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी शॉ के पीछे-पीछे ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे ताकि माहौल शांत किया जा सके।

मुशीर पर शॉ ने उठाया बल्ला

मैदान पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पूरे दिन शॉ को मुंबई के खिलाड़ियों की ओर से लगातार छींटाकशी और स्लेजिंग झेलनी पड़ी थी। कहा जा रहा है कि यही बात झड़प की वजह बनी। हालांकि घरेलू क्रिकेट में ऐसी तीखी नोकझोंक आम है लेकिन शॉ का आक्रामक रिएक्शन एक बार फिर उनके व्यवहार पर सवाल खड़ा कर गया।

25 वर्षीय पृथ्वी शॉ का करियर शुरुआत में काफी चमकदार रहा। उन्होंने 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद फॉर्म और अनुशासन दोनों में गिरावट आई। हाल के सालों में वह टीम इंडिया से बाहर हैं और अब महाराष्ट्र की ओर से खेलकर वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में शामिल होने के बाद यह उनका पहला बड़ा मैच था, जिसमें उन्होंने बल्ले से जवाब दिया, लेकिन झड़प ने फिर उनकी छवि पर दाग लगा दिया। रणजी सीजन से पहले यह विवाद निश्चित रूप से उनके लिए अच्छा संकेत नहीं है। अब देखना होगा कि क्रिकेट बोर्ड इस घटना पर क्या कदम उठाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story