Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ पर सिर्फ 100 रुपये का जुर्माना, छेड़खानी और मारपीट से जुड़ा है मामला

prithvi shaw fined
X
पृथ्वी शॉ पर कोर्ट ने 100 रुपये का जुर्माना लगाया है। 
Prithvi Shaw Fined: मुंबई की सेशंस कोर्ट ने पृथ्वी शॉ पर जवाब न देने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला सपना गिल की याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

Prithvi Shaw Fined: मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने मंगलवार को क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर 100 रुपये का टोकन जुर्माना लगाया। मामला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की उस याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अदालत ने कई बार शॉ से जवाब मांगा था लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 दिसंबर तय की है।

यह पूरा विवाद 15 फरवरी 2023 की रात मुंबई के अंधेरी स्थित एक पब में शुरू हुआ था। पुलिस के मुताबिक, सपना गिल के दोस्त शोभित ठाकुर ने देर रात करीब 1 बजे शॉ से बार-बार सेल्फी लेने की जिद की। पहले तो क्रिकेटर ने तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन बाद में इनकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।पब प्रबंधन ने ठाकुर को बाहर कर दिया लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।

पृथ्वी शॉ पर 100 रुपये का जुर्माना

जब शॉ अपने दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव के साथ बाहर निकले, तो झगड़ा बढ़ गया। पुलिस का कहना है कि ठाकुर पर बेसबॉल बैट से हमला किया गया, जबकि शॉ किसी तरह बच निकले। वहीं, यादव पर 6 लोगों के ग्रुप ने हमला कर दिया और उस पर 50000 रुपये की उगाही का आरोप भी लगा। पुलिस ने इस सिलसिले में सपना गिल समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया और गिल को 17 फरवरी को गिरफ्तार कर तीन दिन बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

सपना गिल ने भी शिकायत दर्ज कराई थी

सपना गिल की कहानी इससे अलग है। उनका दावा था कि पृथ्वी शॉ और यादव ने उन्हें और ठाकुर को वीआईपी टेबल पर बुलाया था। गिल का आरोप है कि जब ठाकुर ने सेल्फी मांगी तो शॉ और यादव ने मारपीट की। बीच-बचाव करने गई सपना गिल ने आरोप लगाया कि शॉ ने उनके साथ शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया।

गिल ने इस मामले में यौन उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराने की मांग की। लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर केवल पुलिस जांच का आदेश दिया। इसके खिलाफ गिल ने अप्रैल 2024 में सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सेशंस कोर्ट ने इस मामले में कई बार पृथ्वी शॉ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा लेकिन उन्होंने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने साफ कहा था कि यह आखिरी मौका है। मंगलवार को अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि फिर भी एक और मौका दिया जा रहा, लेकिन इस बार 100 रुपये की लागत के साथ। अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर 2025 को होगी। अब देखना होगा कि इस जुर्माने के बाद पृथ्वी अपना जवाब दाखिल करते हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story