India's playing XI vs UAE: सैमसन आउट, पावर हिटर का पत्ता भी कटेगा; ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

एशिया कप के पहले मैच में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11
india playing xi vs uae: भारत 10 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई से भिड़ेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया को सही प्लेइंग इलेवन चुनने में कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। इसमें सबसे बड़ी चर्चा संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को बाहर बैठाए जाने की है।
पिछले एक साल में संजू सैमसन ने भारत के लिए बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस बार उनकी जगह शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग पर उतारा जा सकता है। नंबर 3 पर टीम तिलक वर्मा को टीम आजमाना चाहती है जबकि फिनिशर के रूप में जितेश शर्मा को चुना गया।
इसके अलावा, सैमसन की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना तय माना जा रहा। वैसे, संजू ने बतौर ओपनर टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बीते 1 साल में उन्होंने तीन शतक भी ठोके हैं। लेकिन, गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर संजू की जगह प्लेइंग-11 में मुश्किल दिख रही। क्योंकि गिल मध्य क्रम में नहीं खेलेंगे। वो ओपनिंग ही करेंगे।
तीन स्पिनरों का कॉम्बिनेशन
दुबई की पिच को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता। इसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती मुख्य भूमिका निभाएंगे जबकि अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर तीसरे स्पिनर होंगे। कुलदीप लंबे समय बाद टी20 सेटअप में लौट रहे जबकि वरुण और अक्षर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुमराह की होगी वापसी
काफी चर्चा के बाद यह तय माना जा रहा कि जसप्रीत बुमराह अर्शदीप के साथ नई गेंद संभालेंगे। इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम करने वाले बुमराह अब फिट हैं और टी20 में भारत के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते। हर्षित राणा को अभी इंतजार करना पड़ सकता।
शिवम दुबे और रिंकू का खेलना भी मुश्किल
शिवम दुबे और रिंकू सिंह को भी शुरुआती मैच में मौका मिलने की संभावना कम है। टीम के पास पहले से ही तीन तेज गेंदबाज और जितेश शर्मा जैसा फिनिशर मौजूद है। ऐसे में इन दोनों को फिलहाल बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
संभावित भारतीय प्लेइंग XI बनाम यूएई: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
