Team India: अजित अगरकर की टीम में 2 नए दिग्गज शामिल, एक धोनी के साथ जीत चुका वर्ल्ड कप

मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी में दो दिग्गजों की एंट्री हुई है।
Men's Senior Selection Committee: अजित अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी में दो नए चेहरे शामिल हुए हैं। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को सेलेक्शन कमेटी में जगह मिली है। ये दोनों एस शरत और सुब्रतो बनर्जी की जगह सेलेक्शन कमेटी में आए हैं। इसके अलावा, अमिता शर्मा को महिला सेलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, मुंबई की सुलक्षणा नाइक और श्रवंती नायडू भी इसमें शामिल हुईं।
सीनियर सेलेक्शन कमेटी से हटने के बाद, एस शरत को जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी में शामिल होने के लिए प्रवीण कुमार, अमय खुरासिया, आशीष विंस्टन जैदी और शक्ति सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी आवेदन किया था।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम सात टेस्ट, 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को कम से कम 5 साल पहले पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए और बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति में 5 साल से ज़्यादा समय तक काम नहीं करना चाहिए।
ओझा और आरपी सिंह का करियर
अपने पूरे करियर में, ओझा ने भारत के लिए कुल 4 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 खेले और सभी प्रारूपों में 144 विकेट लिए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद, बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व किया। आरपी सिंह की बात करें तो, पूर्व क्रिकेटर 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 82 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और सभी फॉर्मेट में 124 विकेट भी लिए।
