SL vs BAN: 28 मिनट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को कोलंबो टेस्ट में हराया! 9वीं बार पारी के अंतर से दी मात, जयसूर्या चमके

sl vs ban 2nd test highlights: प्रभात जयसूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।
sri lanka vs bangladesh test highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच को पारी और 78 रन से जीत लिया। चौथे दिन सिर्फ 28 मिनट में बचे हुए चार विकेट गिराकर श्रीलंका ने मैच पर कब्जा कर लिया और दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अहम अंक भी बटोर लिए।
स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने चौथे दिन कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 5/56 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 12वां फाइव विकेट हॉल है। कोलंबो टेस्ट के चौथे दिन की तीसरी ही गेंद पर जयसूर्या ने लिटन दास को विकेट के पीछे कैच कराया। अगली ही ओवर में उन्होंने नईम हसन को बेवकूफ बनाकर स्टंपिंग करा दी। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए बेल्स उड़ाईं जबकि पिछले दिन वह चोट के चलते मैदान पर नहीं थे।
Prabath’s Magic Spell! 🪄🇱🇰
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2025
Prabath Jayasuriya spins Bangladesh into trouble with a brilliant 5/56, sealing a dominant win for Sri Lanka! #SLvBAN #SriLankaCricket pic.twitter.com/wtbOMLrMam
जयसूर्या का पांचवां विकेट तब आया, जब तैजुल इस्लाम ने मिडविकेट की ओर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई और वो कैच आउट हो गए। इसके बाद थरिंदु रत्नायके ने एबादत हुसैन को LBW कर बांग्लादेश की पारी 34 गेंदों में समेट दी।
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश का स्कोर 38.4 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन था। चौथे दिन मेहमान टीम की नजर पारी से हार टालने पर थी लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने बांग्लादेश के किसी बैटर को टिकने नहीं दिया। चौथे दिन सिर्फ 34 गेंद में ही बांग्लादेश की दूसरी पारी सिमट गई। चौथे दिन पहले सेशन में ही 5.4 ओवर में ही श्रीलंका ने मैच और सीरीज दोनों जीत ली।
Dominance Displayed! 🇱🇰🏏
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2025
Sri Lanka crush Bangladesh by an innings and 78 runs in SSS Colombo!
•Pathum Nissanka leads with a superb 158
•Prabath Jayasuriya spins a web with 5/56
•Sonal Dinusha shines with 3/22 on debut
Victory sealed in style at the 2nd Test! 🏆
#SLvBAN… pic.twitter.com/1rx6Q42Jwv
मैच में कुल 9 विकेट स्पिनरों के खाते में गए, जिसमें जयसूर्या के अलावा थारिंदु और धनंजय डी सिल्वा को भी दो-दो विकेट मिले। जयसूर्या के लिए ये मैच खास रहा क्योंकि पहली पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे और गॉल टेस्ट में भी सिर्फ एक विकेट मिला था। हालांकि बांग्लादेश के लिए असली नुकसान पहली पारी में हुआ, जब कमजोर बल्लेबाजी और ढीली गेंदबाजी ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बाद श्रीलंका ने पूरे मैच पर पकड़ बना ली।
मैच के हीरो रहे पाथुम निसंका, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कार मिले। उन्होंने इस टेस्ट में 158 रन की पारी खेली जबकि पहले टेस्ट में उन्होंने 187 रन बनाए थे।