महिला विश्व कप 2025: ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- “हमें अपनी टीम पर गर्व है, यह सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी”

PM Modi congratulated the Indian womens cricket team on their victory in the Womens World Cup, saying, We are proud of our womens team.
X

महिला विश्व कप जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा – “हमें अपनी महिला टीम पर गर्व है”

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई। बोले- बेटियों की सफलता देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और यह सफलता देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगी।

नई दिल्ली में आयोजित “उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025” को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही भारतीय महिला टीम की शानदार जीत से की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह आयोजन साइंस से जुड़ा है, लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में भारत की शानदार जीत की बात करूंगा। पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। हमें टीम पर गर्व है। आपकी सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत को भारत की बेटियों की शक्ति और दृढ़ता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत टीम वर्क और आत्मविश्वास का परिचय दिया है।

पीएम मोदी का देर रात सोशल मीडिया पोस्ट

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी।

“आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भावी चैंपियनों को खेलों को पेशे के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से बधाइयों का तांता लग गया। क्रिकेट प्रशंसकों और खेल जगत की हस्तियों ने भी महिला टीम के संघर्ष और समर्पण की सराहना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story