team india: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय दिग्गज का संन्यास, भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप जीते, 16 की उम्र में सचिन को किया था बोल्ड

piyush chawla retirement: पीयूष चावला ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
Piyush Chawla retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार दोपहर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया। 36 वर्षीय चावला ने ये ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए किया। चावला भारतीय टीम के उस गौरवशाली दौर का हिस्सा रहे जब भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
चावला ने अपने बयान में लिखा, 'दो दशकों से ज्यादा वक्त तक मैदान पर रहने के बाद अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। भारत के लिए खेलना और दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।'
पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 43 विकेट झटके। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं पाए, लेकिन वो IPL के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद स्पिनर्स में गिने जाते हैं।
4 टीम के लिए पीयूष ने आईपीएल खेला
उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला। खास बात ये रही कि 2014 के फाइनल में चावला ने KKR के लिए विजयी रन भी बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाया था।
2014 में केकेआर को बनाया था आईपीएल चैंपियन
अपने बयान में चावला ने IPL को करियर का खास हिस्सा बताया। उन्होंने लिखा, 'IPL मेरे करियर का एक बेहद खास अध्याय रहा है। हर पल को मैंने पूरी तरह जिया है। मैं अपने दिवंगत पिता का खास जिक्र करना चाहता हूं, जिनके विश्वास ने मेरी राह आसान की। उनके बिना यह सफर संभव नहीं था।'
चावला ने 15 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इंडिया-U19 और उत्तर प्रदेश U22 के लिए भी खेला। वह तब चर्चा में आए जब उन्होंने चैलेंजर सीरीज में सचिन तेंदुलकर को गुगली पर बोल्ड किया था। इसके बाद 17 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया।
संन्यास की घोषणा के बाद भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उन्हें बधाई दी और लिखा,'शानदार करियर के लिए बधाई... अब अगले सफर में मुलाकात होगी भाई!'
पीयूष चावला अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट उनके अंदर हमेशा जिंदा रहेगा। अब वह मैदान से दूर होकर इस खेल से जुड़े किसी नए रोल में नजर आ सकते हैं।