Video: विराट कोहली का साथी बना सुपरमैन, बिजली सी तेजी दिखाकर लपका कैच, बार-बार देखेंगे

phil salt flying catch
X

phil salt flying catch: फिल सॉल्ट ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपका। 

Phil salt catch: फिल सॉल्ट ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ द हंड्रेड में हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपका। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने केवल 98 रन बनाए, जिसे रॉकेट्स ने आसानी से हासिल किया।

Phil Salt Catch: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बुधवार को द हंड्रेड लीग में एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मुकाबले में सॉल्ट ने मैदान पर अपनी फुर्ती और शानदार टाइमिंग से ऐसा कैच लपका, जिसे टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच माना जा रहा।

ये नजारा दूसरी पारी की 48वीं गेंद पर देखने को मिला। ट्रेंट रॉकेट्स को जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य नहीं मिला था और मैक्स होल्डन क्रीज पर थे। जोश टंग की एक स्लोअर गेंद को होल्डन ने सीधा खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और हवा में ऊपर चली गई।

गेंद मिड-ऑफ पर खड़े सॉल्ट से थोड़ी दूर गिरती नजर आई लेकिन गेंद जमीन छूती उससे पहले ही सॉल्ट ने हवा में गोता लगाया और एक हाथ से कैच लपक लिया। खास बात यह रही कि गेंद हाथ में लेने के बाद भी सॉल्ट ने जमीन पर लुढ़कते हुए उसे छूटने नहीं दिया।

सॉल्ट ने हवा में उड़कर लपका कैच

सॉल्ट भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 20 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी फील्डिंग ने मैच का सबसे बड़ा आकर्षण पेश किया। विकेटकीपिंग की आदत वाले सॉल्ट को आउटफील्ड में कम ही देखा जाता है लेकिन इस मौके पर उन्होंने अपनी एथलेटिक क्षमता का शानदार नमूना दिखाया।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 98/8 का मामूली स्कोर खड़ा किया। डेविड विली ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 3 विकेट झटके। लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से युवा ऑलराउंडर रेहान अहमद ने 35 गेंदों पर 45 रन ठोककर मैच का पासा पलट दिया।

उनके साथ टॉम मूरस ने भी 22 रन बनाए और टीम ने यह लक्ष्य महज 74 गेंदों में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ रॉकेट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि ओरिजिनल्स छठे स्थान पर खिसक गए।

डेविड विली ने मैच के बाद कहा, 'हमने विपक्ष की टॉप ऑर्डर पर चोट करने की रणनीति बनाई थी और शुरुआत में सफलता भी मिली। रेहान अहमद ने बेहतरीन इरादे के साथ बल्लेबाजी की और मैच हमारी तरफ खींच लिया।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story