Azhar Mahmood: 1.37 करोड़ का डर, कोचिंग से नाखुश PCB, फिर भी अजहर की नौकरी पक्की!

Azhar Mahmood pcb controversy
X

Azhar Mahmood pcb controversy: अजहर महमूद को लेकर पीसीबी फंसा। 

PCB Azhar Mahmood Coaching Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजहर महमूद को हटाना चाहता है लेकिन भारी भरकम मुआवजे के डर से उन्हें बनाए रखना मजबूरी बन गई है। सफेद गेंद के कोच माइक हेसन की टीम में जगह न मिलने के बाद उन्हें टेस्ट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया।

PCB Azhar Mahmood Coaching Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर विवादों में है। वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों से घिरे बोर्ड को अब एक और परेशानी झेलनी पड़ रही, वो भी अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर। पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को बोर्ड कोचिंग स्टाफ से हटाना चाहता है लेकिन उनके कॉन्ट्रैक्ट की वजह से ऐसा कर नहीं पा रहा। मजबूरी में उन्हें पाकिस्तान टेस्ट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है।

PCB ने अजहर महमूद से जो करार किया है, वह अप्रैल-मई 2026 तक वैध है। ऐसे में अगर उन्हें बीच में हटाया गया, तो बोर्ड को 6 महीने की सैलरी के बराबर मुआवजा देना होगा, जो करीब PKR 45 मिलियन (लगभग 1.37 करोड़ रुपये)।

अजहर महमूद बोर्ड की मजबूरी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, 'सफेद गेंद के नए कोच माइक हेसन ने अपनी सपोर्ट स्टाफ टीम खुद चुनी है और उसमें अजहर का नाम नहीं था। इससे बोर्ड के सामने संकट खड़ा हो गया कि अब उन्हें कहां फिट किया जाए। हटाना भी मुश्किल है, क्योंकि मुआवजा देना पड़ेगा।'

अजहर भी नाखुश

बताया जा रहा है कि अजहर खुद भी इस स्थिति से खुश नहीं हैं। उन्होंने जूनियर टीम के साथ काम करने की इच्छा जताई थी लेकिन उनकी यह मांग अब तक मंजूर नहीं की गई। वहीं पूर्व पेसर और अब चयनकर्ता आकिब जावेद, जो बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के करीबी माने जाते हैं, को अजहर का कोचिंग स्टाइल पसंद नहीं है। इसी वजह से बोर्ड ने अब उन्हें पाकिस्तान की रेड बॉल टीम (टेस्ट टीम) का अंतरिम कोच बना दिया है ताकि उनका कॉन्ट्रैक्ट किसी तरह जस्टिफाई किया जा सके।

ऐसे हालात पहले भी देखे गए

यह पहला मौका नहीं है जब PCB को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी वकार यूनुस, सकलैन मुश्ताक, मिस्बाह-उल-हक और सरफराज अहमद को घरेलू टूर्नामेंट चैम्पियंस कप से हटाने में बोर्ड को दिक्कत हुई थी। अंततः उनका करार एक सीजन के बाद ही खत्म करना पड़ा था।

अजहर का करियर और अगली चुनौती

50 साल के अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 143 वनडे खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 162 विकेट और 2400 प्लस रन बनाए हैं। अब वे इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ में कोचिंग करते नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story