Pakistan Cricket: भारत से एशिया कप फाइनल हारने के बाद एक्शन में PCB, खिलाड़ियों को दिया बड़ा झटका

पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विदेश लीग में खेलने के लिए जारी होने वाली एनओसी सस्पेंड की।
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग में खेलने पर रोक लगा दी। बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए जारी होने वाले नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया।
पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने 29 सितंबर को खिलाड़ियों और उनके एजेंट को इस फैसले की जानकारी दी। नोटिस में लिखा गया कि चेयरमैन पीसीबी की मंजूरी के बाद खिलाड़ियों के विदेशी लीग और टूर्नामेंट में खेलने से जुड़े सभी एनओसी को अगले आदेश तक रोक दिया जाता है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल पाएंगे
दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड ने इस कदम की कोई ठोस वजह नहीं बताई। हालांकि, क्रिकेट हलकों में चर्चा है कि पीसीबी अब खिलाड़ियों के एनओसी को परफॉर्मेंस-बेस्ड सिस्टम से जोड़ना चाहता है। यानी जो खिलाड़ी घरेलू और इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हीं को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन इस सिस्टम के मानक क्या होंगे और यह कब लागू होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
पीसीबी ने एनओसी पर लगाई रोक
यह फैसला ठीक उस समय आया है जब पाकिस्तान टीम एशिया कप फाइनल में भारत से करीबी हार का सामना करके लौटी है। वहीं, इसी महीने से पाकिस्तान की प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट कायदे-आजम ट्रॉफी भी शुरू होनी है, जो पहले 22 सितंबर से प्रस्तावित थी लेकिन अब अक्टूबर में होगी।
इस रोक से सीधे तौर पर कई बड़े खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा। बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी इस साल दिसंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले थे। इसके अलावा 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी आईएलटी20 की नीलामी सूची में शामिल हैं, जिसमें नसीम शाह, सैस अयूब और फखर जमान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। नीलामी 1 अक्टूबर को यूएई में होनी है।
अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि पीसीबी यह रोक कितने समय तक जारी रखेगा और क्या विदेशी लीगों से पहले खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। फिलहाल इस फैसले से पाक खिलाड़ियों के करियर और उनकी कमाई दोनों पर बड़ा असर पड़ सकता।
