Pakistan Cricket: टेस्ट क्रिकेट में खाली स्टैंड्स से परेशान PCB, अब फ्री टिकटों से भरेगा स्टेडियम

Pakistan vs south Africa test tickets price: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की घटती दिलचस्पी को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए टिकटें फ्री या बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
यह सीरीज 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। PCB का यह कदम दर्शकों को वापस स्टेडियम में लाने का अंतिम दांव माना जा रहा।
खाली स्टैंड्स से परेशान पीसीबी
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज के दौरान गिने-चुने दर्शक ही स्टेडियम पहुंचे थे। यहां तक कि पहले टेस्ट में, जब पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया, तब भी सिर्फ करीब एक हजारदर्शकही मैदान में मौजूद थे। मल्तान और रावलपिंडी टेस्ट में भी हालात कुछ खास अलग नहीं रहे।
PCB की नई टिकट स्कीम
दर्शकों को लुभाने के लिए PCB ने टिकटें बेहद सस्ती रखी हैं
पहला टेस्ट (लाहौर, 12-16 अक्टूबर)
जनरल, फर्स्ट-क्लास, प्रीमियम और वीआईपी एनक्लोजर: फ्री
वीआईपी इक़बाल और जिन्ना एंड गैलरी: PKR 800-1000 (करीब 350-440 भारतीय रुपये)
प्लेटिनम बॉक्स: पहले चार दिन PKR 8,000 (3,520 भारतीय रुपया), पांचवें दिन PKR 10,000 (4400 भारतीय रुपया)
दूसरा टेस्ट (रावलपिंडी, 20-24 अक्टूबर)
जनरल, फर्स्ट-क्लास, प्रीमियम और वीआईपी एनक्लोजर: फ्री
PCB गैलरी: PKR 800-1,000 (350-440 भारतीय रुपया)
प्लेटिनम बॉक्स: पहले चार दिन PKR 8000, पांचवें दिन PKR 10000
एशिया में टेस्ट क्रिकेट की मुश्किलें
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत में भी टेस्ट क्रिकेट दर्शकों को खींचने में नाकाम रहा है। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से दर्शक कम पहुंचे।
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में अब भी जोश देखा जा रहा है। हाल में कानपुर में इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A मैच में अच्छी भीड़ देखने को मिली, यह इस बात का सबूत है कि क्रिकेट का जुनून अभी खत्म नहीं हुआ, बस दर्शक अब चुनिंदा मैच देखना पसंद कर रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की यह स्कीम यह बताएगी कि क्या फ्री टिकटें टेस्ट क्रिकेट में नई जान डाल पाएंगी या दर्शक अब पूरी तरह टी20 के दीवाने बन चुके हैं।
