Pakistan Cricket: पीसीबी ने दुष्कर्म के आरोपी क्रिकेटर पर से निलंबन हटाया, टी20 लीग में खेल सकेगा

haider ali noc
X

दुष्कर्म के ओरीपी हैदर अली को एनओसी मिली। 

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर हैदर अली पर लगा निलंबन हटाकर उन्हें बीपीएल खेलने की अनुमति दे दी। मैनचेस्टर पुलिस ने दुष्कर्म केस में सबूत न मिलने पर आरोप हटा दिए थे।

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली पर लगाया गया प्रॉविजनल सस्पेंशन हटा दिया। मैनचेस्टर में दुष्कर्म आरोपों से बरी होने के बाद हैदर पिछले कई महीनों से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। अब पीसीबी ने उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेलने की अनुमति दे दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पुष्टि की कि हैदर अली को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। उनके साथ मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद, साहिबज़ादा फर्हान, फहीम अशरफ, हुसैन तलात, ख़्वाजा नाफ़े और एहसानुल्लाह को भी NOC दी गई है।

हैदर ने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 और दो वनडे खेले हैं। वह देश के उभरते हुए पावर-हिटर बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं और उनकी वापसी को पाकिस्तान के टी20 सेट-अप के लिए अहम माना जा रहा है।

इंग्लैंड दौरे के दौरान लगा था गंभीर आरोप

घटना इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई थी, जब पाकिस्तान शाहीन्स टीम के साथ हैदर अली इंग्लैंड में थे। तभी एक यूके में जन्मी पाकिस्तानी महिला ने मैनचेस्टर पुलिस में उन पर रेप का आरोप लगाया था। जांच शुरू होते ही PCB ने हैदर को तत्काल निलंबित कर दिया था और बयान जारी किया था कि जांच पूरी होने तक वह क्रिकेट गतिविधियों से बाहर रहेंगे।

25 सितंबर को मैनचेस्टर पुलिस ने मामला बंद कर दिया। पुलिस ने कहा कि जांच में ऐसे कोई ठोस सबूत नहीं मिले, जिनके आधार पर केस कोर्ट भेजा जा सके। इस फैसले के बाद हैदर अली को कानूनी तौर पर क्लीन चिट मिली, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत उन्हें मैदान पर लौटने की अनुमति नहीं दी थी।

अब हैदर अली मैदान पर

निलंबन हटने के बाद हैदर की वापसी BPL से होगी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह टूर्नामेंट हैदर के लिए आत्मविश्वास और अपनी क्रिकेटिंग रूटीन वापस पाने का अच्छा मौका है। पीसीबी भी चाहता है कि घरेलू और विदेशी लीग्स में प्रदर्शन करके हैदर दोबारा राष्ट्रीय टीम के दावेदार बनें। स्टार खिलाड़ियों के साथ लौटने वाले हैदर अब पाकिस्तानी क्रिकेट में एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं। लंबी जाँच और विवाद के बाद आखिरकार युवा खिलाड़ी के लिए दरवाजे फिर खुल गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story