Pakistan cricket: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, पीएसएल टलने के बाद पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम

Pakistan cricket: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, पीएसएल टलने के बाद पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम
X
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट को तुरंत स्थगित कर दिया है। पीएसएल के बचे हुए मैच UAE में कराने की योजना पर भी झटका लगा, क्योंकि एमिरेट्स बोर्ड ने मेज़बानी से इनकार कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब दोनों देशों की क्रिकेट गतिविधियों पर भी साफ दिखने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को घोषणा की कि देश में चल रहे सभी घरेलू टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा। जिन टूर्नामेंट को रोका गया है, उनमें प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-II, रीजनल इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट चैलेंज कप और इंटर-डिस्ट्रिक्ट U19 वनडे टूर्नामेंट शामिल हैं।

PCB ने बयान जारी कर कहा, 'देश में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।' PCB ने यह भी बताया कि ये टूर्नामेंट वहीं से दोबारा शुरू होंगे जहां से रुके थे, और नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।'

PSL भी संकट में, UAE ने किया इंकार

इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए आठ मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे। PCB ने इन मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का प्रस्ताव दिया था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मेज़बानी से मना कर दिया।

इस इनकार की पीछे की बड़ी वजह सुरक्षा चिंताएं और भारत-पाक तनाव मानी जा रही। सूत्रों के अनुसार, ECB को डर है कि अगर वह PSL की मेज़बानी करता है, तो उसे PCB का करीबी सहयोगी माना जा सकता है, जो वह नहीं चाहता।

ICC और जय शाह का लिंक

दिलचस्प बात ये है कि ICC का हेडक्वार्टर दुबई में है और इसके मौजूदा चेयरमैन हैं जय शाह, जो BCCI के पूर्व सचिव रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राजनीतिक समीकरणों के चलते UAE ने यह सावधानी बरती है।

PCB ने जताया समर्थन का आभार

PCB ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह फ्रेंचाइज़ियों, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर्स, स्पॉन्सर्स और आयोजकों के सहयोग और समर्थन को मान्यता देता है, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने में मदद की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story