T20 World cup: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा आउट? पीसीबी चीफ बोले- पीएम से पूछेंगे खेलना है या नहीं

बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप से बाहर हो सकता है।
Pakistan T20 World cup Participation: मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद अब पाकिस्तान की भागीदारी भी अनिश्चित नजर आने लगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ कहा है कि वर्ल्ड कप खेलने या न खेलने का अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी।
आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को बाहर किए जाने के कुछ ही देर बाद नकवी ने मीडिया से बात करते हुए आईसीसी पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया और इसे बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी करार दिया।
सरकार करेगी पाकिस्तान के खेलने पर फैसला: पीसीबी
नकवी ने कहा, 'वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर हमारा रुख वही होगा, जो पाकिस्तान सरकार हमें बताएगी। प्रधानमंत्री इस वक्त देश में नहीं हैं। उनके लौटने के बाद ही अंतिम फैसला होगा। यह सरकार का फैसला है, हम आईसीसी की नहीं, सरकार की सुनते हैं।'
बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान
पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश के समर्थन में खड़ा रहा। आईसीसी की हालिया बैठक में पीसीबी ही इकलौता क्रिकेट बोर्ड था, जिसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग का समर्थन किया। बांग्लादेश ने भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार करते हुए न्यूट्रल वेन्यू की मांग की थी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है, लेकिन बांग्लादेश के सभी मैच भारत में तय किए गए थे। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ।
विवाद की जड़ क्या है?
3 जनवरी को बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी। 4 जनवरी को बांग्लादेश सरकार से सलाह के बाद बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर साफ किया कि सुरक्षा कारणों से टीम भारत नहीं आएगी। कई दौर की बातचीत के बावजूद बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहा।
आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग खारिज करते हुए अल्टीमेटम दिया था कि तय शेड्यूल मानो, या टूर्नामेंट से बाहर हो जाओ। आखिरकार शनिवार को आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का ऐलान किया।
पीसीबी चीफ ने किया आईसीसी का विरोध
मोहसिन नकवी ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है। आप एक देश के लिए नियम अलग और बाकी के लिए अलग नहीं रख सकते। भारत को जो चाहे करने की छूट और बाकी देशों को मजबूरी, ये ठीक नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट का बड़ा स्टेकहोल्डर है और उसे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए था।' हालांकि, कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान भी बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप से हट सकता है लेकिन PCB ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
नकवी ने साफ कहा, 'अगर पाकिस्तान सरकार खेलने से मना करती है, तो आईसीसी चाहे तो 22वीं टीम भी जोड़ सकता है। फैसला हमारे हाथ में नहीं है।'
पाकिस्तान को 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना है। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा, जैसा कि बीसीसीआई और आईसीसी के साथ पहले हुए समझौते में तय हुआ था। अब सबकी नजर पाकिस्तान सरकार के फैसले पर टिकी है।
