Handshake controversy: एक तो चोरी...ऊपर से सीनाजोरी, ICC के मेल पर PCB की ओछी हरकत, जानें जवाब में क्या कहा

india vs pakistan handshake controversy row
X

हैंडशेक विवाद पर आईसीसी के ईमेल पर पीसीबी ने जवाब दिया है। 

पाकिस्तान मीडिया मैनेजर पर मैच रेफरी की मीटिंग रिकॉर्ड करने का आरोप था। इस पर आईसीसी ने ई-मेल भेजकर नाराजगी जताई थी। अब पीसीबी ने कहा है कि मैनेजर को नियमों के तहत एंट्री और कैमरा रखने का हक है।

Handshake controversy: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बीच 'हैंडशेक' विवाद गहराता दिख रहा। दरअसल, पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर पर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और टीम अधिकारियों की मीटिंग रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है। इस पर आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाया जबकि पीसीबी ने बचाव करते हुए कहा कि उनका कदम पूरी तरह नियमों के दायरे में था।

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने स्पिरिट ऑफ द गेम का उल्लंघन किया और उन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाए। आईसीसी ने इस मांग को खारिज करते हुए अपने एलीट पैनल रेफरी का बचाव किया और कहा कि वे सिर्फ एसीसी वेन्यू मैनेजर का संदेश टीम तक पहुंचा रहे थे।

पीसीबी ने मीटिंग रिकॉर्ड करने पर दिया जवाब

इसके बाद नया विवाद तब खड़ा हुआ, जब पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट, कोच माइक हेसन, कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर नदीद अखरम चीमा के साथ हुई बैठक को कैमरे में रिकॉर्ड किया। आईसीसी ने पीसीबी को चिट्ठी लिखकर कहा कि यह प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया के लिए बने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है।

पीसीबी ने कहा-मैनेजर को कैमरा रखने की अनुमति

पीसीबी ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया मैनेजर स्क्वॉड का हिस्सा हैं और उन्हें PMOA में कैमरा इस्तेमाल करने की अनुमति है। बोर्ड ने दावा किया कि अगर कोई प्रक्रिया तोड़ी गई थी, तो इस बारे में रेफरी को एंटी-करप्शन यूनिट को रिपोर्ट करना चाहिए था।

आईसीसी का जवाब

टूर्नामेंट से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि मैच रेफरी ने वाकई यह मुद्दा पाकिस्तान टीम के एसीयू अधिकारी को बताया था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया। आईसीसी ने अपनी ईमेल में साफ लिखा कि पीसीबी की ओर से नियमों की अनदेखी की गई और इससे प्लेयर्स एंड ऑफिशियल्स एरिया की पवित्रता पर सवाल उठे हैं।

क्रिकेट जगत इस विवाद पर बंटा हुआ है। एक ओर पीसीबी अपने कदम को सही ठहरा रहा वहीं आईसीसी बार-बार प्रोटोकॉल के सम्मान की बात कर रहा है। साफ है कि एशिया कप के बीच उठा यह मुद्दा अभी आसानी से शांत होने वाला नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story