Pakistan Cricket: पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, खिलाड़ियों की सैलरी 50% बढ़ाई

pcb new central contract for women cricketers
X

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया

Pakistan women cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी। महिला खिलाड़ियों की मंथली सैलरी में 50 फीसदी का इजाफा किया है।

Pakistan women cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी महिला टीम के लिए 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत, पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों की मंथली सैलरी में 50 फीसदी का इजाफा होगा। मुख्य कोच मोहम्मद वसीम के साथ सेलेक्शन कमेटी द्वारा फाइनल किया गया ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक पूर्वव्यापी रूप से लागू होंगे, और सैलरी में हुआ इजाफा हर ग्रेड पर लागू होगा।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा प्रमोशन सादिया इकबाल को मिला है, जो वर्तमान में आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। उन्हें फातिमा सना, मुनीबा अली और सिदरा अमीन के साथ ग्रेड ए में रखा गया है। इस बीच, तेज़ गेंदबाज़ डायना बेग और ऑफ़ स्पिनर रमीन शमीम की ग्रेड क्रमश: सी से बी और डी से सी में अपग्रेड की गई। शमीम ग्रेड-सी में इकलौती खिलाड़ी हैं।

पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया

आलिया रियाज़, जो पिछले साल केंद्रीय अनुबंध से चूक गई थीं, इस बार ग्रेड-बी में वापस आ गई हैं। निदा डार, जिन्हें पिछली बार भी खराब फॉर्म और मौजूदा पीसीबी व्यवस्था के साथ बिगड़ते रिश्तों के कारण केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला था, ने अप्रैल में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था और इस बार भी अनुबंध सूची में शामिल नहीं हैं।

इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में पांचवां ग्रेड, ग्रेड-ई, जिसे उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए शुरू किया गया है, शामिल है। पीसीबी का कहना है कि इसे उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए बनाया गया है। इस नए स्तर के तहत दो खिलाड़ी सूचीबद्ध हैं, जिनमें इमान फातिमा, एक अनकैप्ड बल्लेबाज़, और शवाल जुल्फिकार, जिन्होंने तीन वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दोनों 2023 में पहले आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थीं, और आयरलैंड में चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं।

ग्रेड-डी में दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें नतालिया परवेज, सिदरा नवाज़ और वहीदा अख्तर को भी शामिल किया गया है।

अनुबंध की घोषणा पाकिस्तानी महिला टीम के लिए एक व्यस्त वर्ष से पहले हुई है, जिसे दो आईसीसी आयोजनों में भाग लेना है: सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने वाला वनडे विश्व कप और जून-जुलाई 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप, साथ ही घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय श्रृंखलाएँ।

केंद्रीय अनुबंध सूची 2025-26

ग्रेड-ए- फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, सादिया इक़बाल और सिदरा अमीन

ग्रेड बी- आलिया रियाज़, डायना बेग और नशरा संधू

ग्रेड-सी- रमीन शमीम

ग्रेड-डी- गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, नतालिया परवेज़, ओमैमा सोहेल, सदाफ़ शमास, सिदरा नवाज़, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर

ग्रेड-ई(उभरती हुई)- एमान फ़ातिमा और शवाल ज़ुल्फ़िकार।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story