pbks vs rcb Preview: कौन जीतेगा ipl का पहला क्वालिफायर- बेंगलुरु या पंजाब? जानिए हेड to हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11

pbks vs rcb (ipl 2025 Qualifier1) Preview: बेंगलुरु-पंजाब में होगी कांटे की टक्कर, जो जीतेगा फाइनल खेलेगा...
pbks vs rcb (ipl 2025 Qualifier1) Preview: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी। इस सीजन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत दर्ज की है, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
pbks vs rcb ipl 2025 Qualifier1: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पंजाब किंग्स ने 18 और आरसीबी ने 17 में जीत दर्ज की है। हालांकि पिछले दो सालों की बात करें तो आरसीबी ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई है।
Bowling units under the spotlight ⭐
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Who will deliver THAT spell to seal a berth in the Final? 🏆#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile pic.twitter.com/ep2gyCNS0b
pbks vs rcb ipl 2025 Qualifier1: पीबीकेएस की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे अर्शदीप
मार्को यानसन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह पर गेंदबाजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। इस सीजन में वह पीबीकेएस के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं।
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने मिलकर 11 पारियों में 517 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। उनका संयुक्त स्ट्राइक रेट 176 रहा है। हालांकि अर्शदीप, सॉल्ट के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं- वह सॉल्ट को टी20 में आठ बार भिड़ंत के दौरान चार बार आउट कर चुके हैं, और सॉल्ट का स्ट्राइक रेट उनके खिलाफ सिर्फ 78 का रहा है।
कोहली के खिलाफ अर्शदीप का रिकॉर्ड संतुलित है- उन्होंने कोहली को दो बार आउट किया है लेकिन कोहली ने उनके खिलाफ 182 के स्ट्राइक रेट से 93 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा हरप्रीत बराड़ ने भी कोहली को सात पारियों में दो बार आउट किया है, और कोहली का उनके खिलाफ स्ट्राइक रेट 110 रहा है।
Sharp in strokeplay, louder in impact 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Which batting lineup will steal the spotlight tonight? 🤔#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile pic.twitter.com/HDsQmWCWcu
pbks vs rcb ipl 2025 Qualifier1: आरसीबी की गेंदबाजी बनाम पीबीकेएस बल्लेबाजी
भुवनेश्वर कुमार इस सीजन आरसीबी के लिए तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। क्वालिफायर में उनकी भूमिका अहम होगी, खासकर प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को रोकने में। भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन को सात पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि प्रभसिमरन ने उनके खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर के खिलाफ भुवनेश्वर और भी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने उन्हें 11 पारियों में तीन बार आउट किया है और श्रेयस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 90 का रहा है।
जॉश हेजलवुड भी श्रेयस के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में तीन बार श्रेयस को आउट किया है और इस दौरान श्रेयस का स्ट्राइक रेट महज 47 का रहा है।
pbks vs rcb ipl 2025 Qualifier1: चहल की वापसी से बदल सकता है समीकरण
पीबीकेएस के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल चोट के चलते लीग के आखिरी मुकाबलों में नहीं खेले थे, लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने संकेत दिए हैं कि वह क्वालिफायर के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। चहल की वापसी आरसीबी के मध्यक्रम के लिए चुनौती बन सकती है।
मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों का चहल के खिलाफ रिकॉर्ड कमजोर रहा है- मयंक को उन्होंने नौ बार में छह बार आउट किया है, जबकि जितेश को सात मुकाबलों में तीन बार। चहल ने आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को भी चार मुकाबलों में दो बार आउट किया है।
pbks vs rcb ipl 2025 Qualifier1: संभावित प्लेइंग-11
- पंजाब किंग: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।