pbks vs mi: पंजाब किंग्स की मुंबई इंडियंस से टक्कर, जो जीता वो टॉप-2 में मारेगा एंट्री

PBKS vs MI Preview, pbks vs mi
X

PBKS vs MI: आईपीएल 2025 में सोमवार को पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से है। 

pbks vs mi: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता चल रहा और अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) से होगी। जो टीम ये मुकाबला जीतेगी वो टॉप-2 में पहुंच जाएगी।

pbks vs mi: ipl 2025 का लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता चल रहा है और मुंबई इंडियंस अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से दो-दो हाथ करेगी। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अगर टॉप-2 में जगह बनानी है तो फिर जीत दर्ज करनी होगी। टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे, इस लिहाज से ये मुकाबला अहम है।

MI और PBKS के बीच अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 17 मुंबई ने जबकि 15 में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। हालांकि, जयपुर में दोनों टीमों का प्रदर्शन फीका ही रहा है। मुंबई ने यहां पर 9 में से 3 मैच ही जीते हैं जबकि PBKS ने यहां खेले 8 में से 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है।

मुंबई इंडियंस ने शानदार कमबैक किया

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2024 में सबसे नीचे रहते हुए इस सीजन में शानदार वापसी की। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई। मिचेल सैंटनर ने भी अपने पहले सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

पंजाब किंग्स 2014 के बाद प्लेऑफ में

श्रेयर अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 206 रन का स्कोर भी बचा नहीं सके, जिससे टीम की टॉप-2 में जगह पक्की नहीं हो सकी। टीम को आज जीत के लिए अपने युवा बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा।

तिलक वर्मा और प्रियांश आर्य पर रहेगी नजर

तिलक वर्मा इस सीजन में फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ दो बार 125 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। वहीं, प्रियांश आर्य ने सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले तीन मैचों में सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। उनकी और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए अहम होगी।

कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

जयपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है। यहां पिछले चार मैचों में सात बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। मौसम गर्म रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थकान का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

सोमवार का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। जीतने वाली टीम टॉप-2 में जगह बनाएगी और क्वालिफायर-1 में खेलेगी, जिससे फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में खेलना होगा, जहां एक हार से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story