Pat Cummins: पैट कमिंस पूरी एशेज सीरीज से हो सकते बाहर, कौन बनेगा फिर कप्तान?

pat cummins injury update
X

पैट कमिंस पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं। 

pat cummins injury:ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान हैं।उनके एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट से बाहर होने की संभावना है।

pat cummins injury: ऑस्ट्रेलिया की एशेज तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट के कारण एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट से बाहर हो सकते। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिंस की चोट की तय समय में ठीक होने की संभावना नहीं दिख रही और वो पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

कमिंस फिलहाल पीठ की हड्डी (लंबर बोन स्ट्रेस) की चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के बाद लगी थी। इसी चोट के चलते वो भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ से भी बाहर हैं। स्कैन रिपोर्ट में पता चला है कि उनकी चोट पूरी तरह से नहीं ठीक हुई है।

कमिंस का पहला एशेज टेस्ट खेलना मुश्किल

पहला एशेज टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा लेकिन कमिंस का वहां खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा। उन्होंने पहले कहा था कि वो सीरीज के ज्यादातर मैचों के लिए फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब हालात उतने अनुकूल नहीं हैं।

कमिंस ने अपनी संभावित गैरमौजूदगी को तबाह कर देने वाला बताया लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि सही रिहैब के ज़रिए वो जल्द वापसी करेंगे।

मैं चोट से जल्दी उबरने की कोशिश कर रहा: कमिंस

कमिंस ने कहा, 'हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पर्थ के लिए तैयार रह सकें। ये बड़ी एशेज सीरीज है, इससे बड़ा कुछ नहीं होता। इसलिए थोड़ा रिस्क लेकर भी खेलने की कोशिश करेंगे। मैं अब तक बहुत क्रिकेट खेल चुका हूं, कुछ न कुछ तो होना ही था लेकिन उम्मीद है कि इस चोट से जल्दी उबर जाऊं।'

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के लिए अब सबसे बड़ी चिंता ये है कि अगर कमिंस शुरुआती टेस्ट नहीं खेलते, तो टीम की कमान कौन संभालेगा। स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क दोनों को कप्तानी का अनुभव है, लेकिन टीम मैनेजमेंट को यह फैसला जल्द लेना होगा।

पैट कमिंस पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी का आधार रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम ने कई बड़ी सीरीज जीती हैं, जिनमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 भी शामिल है। अगर वो एशेज से बाहर रहते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story