WTC Final: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, कप्तानी में किया कमाल, आईसीसी फाइनल के सारे रिकॉर्ड तोड़े

pat cummins record: पैट कमिंस ने wtc final की पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा।
WTC Final: कप्तान हो तो पैट कमिंस जैसा...विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में जबरदस्त वापसी कराई। कमिंस ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट झटके। ये आईसीसी फाइनल में किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। कमिंस के कहर के आगे अफ्रीकी टीम टिक नहीं पाई और ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 212 रन के जवाब में 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 74 रन की लीड हासिल कर ली। ये लॉर्ड्स में किसी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
कमिंस खेल के इतिहास में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टूर्नामेंट के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए। कमिंस ने इसके साथ ही टेस्ट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। कमिंस सबसे कम गेंदों तक इस मुकाम पर पहुंचने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। उन्होंने 13725 गेंद में ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मार्शल ने 13728 गेंद में 300 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 11817 गेंद में इस मुकाम को हासिल किया था।
300 TEST WICKETS FOR PAT CUMMINS.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2025
- One of the finest of this era. 💥 pic.twitter.com/Acr5PAPd85
कमिंस ने गुरुवार को लंच के बाद के सत्र में डेविड बेडिंगम को आउट करके अपना पांच विकेट पूरा किया। यह एक सटीक डिलीवरी थी-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की एक ट्रेडमार्क, लगभग न खेल पाने वाली गेंद। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ओवर द विकेट से कोण बनाकर डाली गई, यह आखिरी क्षण में सीधी हुई और बल्ले के किनारे को छूती हुई, और स्लिप कॉर्डन में गई और फील्डर ने कैच लपक लिया।