AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए घोषित की टीम, कप्तान कमिंस बाहर; एक और दिग्गज नहीं खेलेगा

pat cummins nathan lyon out of australia vs england boxing day test
X

पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 

AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेजबान देश ने टीम का ऐलान कर दिया। पैट कमिंस इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है।

AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में दो बड़े नाम नहीं हैं- कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले यह फैसला चर्चा में है। खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका।

कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। कमिंस हाल ही में पीठ की चोट से लौटे थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे के मैचों से दूर रखने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने साफ कहा कि कमिंस एशेज सीरीज के बाकी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना था कि सीरीज जीतने का लक्ष्य हासिल हो चुका और अब कमिंस को जोखिम में डालना समझदारी नहीं होगी।

पैट कमिंस नहीं खेलेंगे मेलबर्न टेस्ट

मैकडोनाल्ड ने यह भी बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कमिंस फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं। उनकी पीठ की स्थिति पर आगे स्कैन और मेडिकल जांच के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

नाथन लायन भी बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रहेंगे। उनके दाएं हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट है और उन्हें सर्जरी करानी होगी। ऐसे में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया। मर्फी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट खेल चुके हैं और लायन के सबसे भरोसेमंद विकल्प माने जा रहे।

तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की भी टीम में वापसी हुई। चोटों से जूझते रहे रिचर्डसन ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें काफी ऊंचा आंकते हैं। वह कमिंस की जगह प्लेइंग इलेवन में आ सकते। इसके अलावा माइकल नेसर, ब्यू वेबस्टर और ब्रेंडन डॉगेट को भी स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है, हालांकि वे एडिलेड टेस्ट में नहीं खेले थे।

एडिलेड टेस्ट में 82 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी टेस्ट सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका भी बन गए हैं।

Australia squad (fourth Test only): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story