AUS vs ENG 3rd Test: एडिलेड टेस्ट में होगी कमिंस की वापसी, उस्मान का क्या मौका मिलेगा? ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी

australia vs england adelaide 3rd test
X

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा?

AUS vs ENG 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त के साथ एशेज़ बचाने से बस एक कदम दूर है। एडिलेड टेस्ट से पहले ख्वाजा की फिटनेस, लायन और कमिंस की वापसी को लेकर बड़े सवाल हैं।

AUS vs ENG 3rd Test: एशेज़ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है और अब उसे सीरीज़ अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक जीत या ड्रॉ की जरूरत है। ऐसे में एडिलेड टेस्ट से पहले सबसे बड़ी माथापच्ची टीम सेलेक्शन को लेकर है। कई बड़े फैसले होने हैं और चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ गया।

पर्थ और ब्रिस्बेन दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती जोड़ी-जेक वेदराल्ड और ट्रैविस हेड, ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। यह जोड़ी पूरी तरह संयोग से बनी लेकिन ख्वाजा की कमर दर्द की वजह से वे दोनों टेस्ट मिस कर गए। ख्वाजा की फॉर्म पहले ही सवालों में थी, और अब चोट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि ख्वाजा को फिट घोषित ही नहीं किया गया, इसलिए उन पर कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन हेड को ओपनिंग पर भेजने पर अभी भी बहस जारी है।

जॉश इंग्लिस को ख्वाजा की जगह उतारा गया था। उन्होंने 23 रन जरूर बनाए, मगर रात के सत्र में झेली गई गेंदबाज़ी कठिन थी। हालांकि उनकी फील्डिंग बेहतरीन रही, पहले दिन बेन स्टोक्स को रनआउट करना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। एरॉन फिंच ने भी माना कि इस समय हेड-वेदराल्ड की ओपनिंग जोड़ी को बदलने का कोई मतलब नहीं है। वहीं मार्नस लाबुशेन ने कहा कि इस नई जोड़ी की तेज शुरुआत से बीच के बल्लेबाजों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं।

एडिलेड में लॉयन की वापसी तय

ब्रिस्बेन टेस्ट में नाथन लायन को बाहर बैठाना सबसे साहसी फैसला था, जिसे नाइज़र की शानदार गेंदबाज़ी ने सही साबित किया। लेकिन बेली ने साफ कर दिया है कि एडिलेड टेस्ट में लायन पक्के तौर पर खेलेंगे। पिछले कुछ टेस्ट में लायन का रोल सीमित हुआ है, लेकिन एडिलेड का दिन का मुकाबला स्पिनरों को मदद दे सकता है। फिंच ने भी कहा कि नाथन लायन सीधे टीम में आएंगे, इसमें कोई सवाल ही नहीं है। संभवतः ब्रेंडन डॉगेट बाहर होंगे।

कमिंस की वापसी लगभग तय

पैट कमिंस गाबा टेस्ट खेलते-खेलते रह गए थे, लेकिन एडिलेड में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है। खुद कमिंस ने कहा कि शरीर अच्छा महसूस कर रहा है और वे तैयार हैं। मगर बड़ा सवाल यह है कि वे बाकी तीनों टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि आगे मैचों के बीच सिर्फ चार-चार दिन का गैप है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिसमस से पहले ही एशेज़ जीत सकता है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी दांव पर होंगे।

क्या नेसेर फिर भी बाहर होंगे?

अगर लॉयन और कमिंस दोनों आते हैं तो दो गेंदबाज बाहर होंगे। नाइज़र का बाहर होना अन्याय जैसा लगेगा, लेकिन चयनकर्ता बोलैंड को आराम दे सकते हैं ताकि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फ्रेश रहें। डॉगेट ने दो टेस्ट में सात विकेट लिए हैं और मेहनती स्पेल डाले हैं। फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है, और अगली टीम शायद और भी मजबूत होगी। चयनकर्ताओं के लिए अच्छी-खासी सिरदर्दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story