bangladesh vs uae: 22 साल के बैटर का धमाल, टी20 में बांग्लादेश का दूसरा शतकवीर बना; विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

parvez hossain emon, bangladesh vs uae
X

बांग्लादेश के 22 साल के विकेटकीपर बैटर परवेज हुसैन इमोन ने यूएई के खिलाफ पहले टी20 में शतक ठोका। 

bangladesh vs uae: बांग्लादेश के 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ परवेज हुसैन इमोन ने UAE के खिलाफ T20I में शतक ठोका। इमोन यूएई में T20I शतक जड़ने वाले 8वें और बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बैटर हैं।

bangladesh vs uae: बांग्लादेश के युवा बैटर परवेज हुसैन इमोन ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। 22 साल के इस विकेटकीपर-बैटर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ पहले टी20 में 100 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 27 रन से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। यह इमोन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक था, जिससे वह बेहद भावुक नजर आए।

इमोन अब उन चुनिंदा 8 बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने यूएई में इंटरनेशनल टी20 में शतक जड़ा है। इस लिस्ट में विराट कोहली, जोस बटलर, मोहम्मद शहजाद और रहमनुल्लाह गुरबाज़ जैसे दिग्गज शामिल हैं। इमोन बांग्लादेश के लिए टी20 में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा तमीम इकबाल ने 2016 में किया था।


मैच की शुरुआत बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले के साथ की। टीम को दूसरे ओवर में तंजीद हसन का विकेट गंवाना पड़ा लेकिन इसके बाद इमोन ने पहले लिटन दास (36 रन की साझेदारी) और फिर तौहीद हृदय (58 रन की साझेदारी) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इमोन की पारी 100 रन पर समाप्त हुई, जब मोहम्मद जवदुल्लाह ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं। उन्होंने 53 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 191 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम की शुरुआत ठीक रही। मोहम्मद जोहेब और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद वसीम और राहुल चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। हालांकि, हसन महमूद की घातक गेंदबाजी ने यूएई की उम्मीदों को तोड़ दिया और टीम 164 रन ही बना सकी।

मैच के बाद इमोन ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत खास है। यह मेरा पहला इंटरनेशनल शतक है, इसलिए हमेशा याद रहेगा। मैं बस विकेट को पढ़ने की कोशिश कर रहा था और अपनी प्रोसेस पर भरोसा रखकर खेला।'

यूएई में T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़

  • मोहम्मद शहजाद-118* बनाम जिम्बाब्वे (2016)
  • शैमान अनवर-117* बनाम PNG (2017)
  • मुहम्मद वसीम-107* बनाम आयरलैंड (2021)
  • जोस बटलर-101* बनाम श्रीलंका (2021)
  • विराट कोहली-122* बनाम अफगानिस्तान (2022)
  • रहमनुल्लाह गुरबाज़-100 बनाम UAE (2023)
  • रॉस अडेयर-100 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
  • परवेज हुसैन इमोन-100 बनाम UAE (2025)

बांग्लादेश ने इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब सबकी निगाहें दूसरे मुकाबले पर टिकी होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story