Asif Ali: एशिया कप में विपक्षी खिलाड़ी पर बल्ला उठाने वाले पाकिस्तानी ने लिया संन्यास, टीम में नहीं चुने जाने पर उठाया कदम

asif ali retirement
X

पाकिस्तानी बैटर आसिफ अली ने संन्यास लिया। 

Asif Ali Retirement: पाकिस्तान के मध्य क्रम के बैटर आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

Asif Ali Retirement: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने करियर में 79 सीमित ओवर मैच खेले और अक्सर अपनी बेपरवाह शैली के लिए आलोचनाओं का शिकार रहे।

33 साल के आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 58 टी20 और 21 वनडे खेले। उनका सबसे यादगार पल संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप में आया, जहां उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की। आसिफ अली

2022 के एशिया कप में आउट होने के बाद आसिफ अली अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद से भिड़ गए थे। नौबत हाथापाई की आ गई थी। तब आसिफ अफगानिस्तान के पेसर को बल्ले से मारने के लिए दौड़े थे। आउट होने के बाद जब आसिफ डगआउट की तरफ लौट रहे थे, तब फरीद जश्न मनाने के दौरान उनके रास्ते में आ गए थे। इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया था। आसिफ ने फरीद को धक्का दे दिया था। इसके बाद भी फरीद वहीं डटे रहे और आसिफ ने उन्हें बल्ला उठाकर मारने की कोशिश की।

आसिफ पाकिस्तान की तरफ से पिछली बार 2023 एशियन गेम्स में खेलने उतरे थे। एक मध्यक्रम के पावर-हिटर, उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 577 रन बनाए, जिसमें 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 41 रन की सर्वोच्च पारी शामिल है। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 21 छक्कों और 22 चौकों की मदद से 382 रन बनाए। उनका आखिरी वनडे 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

आसिफ ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है। मेरे परिवार और दोस्तों, जो खुशी के पलों में और मुश्किल हालातों में, जिसमें विश्व कप के दौरान मेरी प्यारी बेटी को खोना भी शामिल है, मेरे साथ खड़े रहे, आपकी ताकत ने मुझे आगे बढ़ाया।'

आसिफ ने पुष्टि की कि वह घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखेंगे। आसिफ ने अप्रैल 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने उस साल इस्लामाबाद यूनाइटेड को पीएसएल जीतने में मदद की थी। तब फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अहम मोड़ पर लगातार तीन छक्के लगाए थे। दो महीने बाद, उन्होंने वनडे डेब्यू किया था।

अपने सुनहरे दिनों में, आसिफ को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक क्रांतिकारी खिलाड़ी के रूप में देखा जाता था। ऐसे समय में जब उनके पास असली पावर हिटर्स की कमी थी, आसिफ को दोनों सीमित ओवरों की टीमों में जल्दी ही जगह मिल गई। हालांकि, पाकिस्तान के चयन और प्रबंधन ने कई बार उनके खेल को गलत समझा। मुख्य रूप से एक फिनिशर होने के नाते, वह अक्सर वनडे क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे, जो उनकी प्रतिभा के अनुकूल समय से बहुत पहले था। टी20 इंटरनेशनल में, उन्होंने अपने 58 मैचों के करियर में औसतन सात गेंदों से ज़्यादा की पारी खेली, और अपनी एक-चौथाई से ज़्यादा पारियों में नाबाद लौटे। यह इस बात का संकेत था कि वह बहुत देर से आए थे और आमतौर पर उनका कम इस्तेमाल किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story