Handshake controversy: पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी, ऐसा हुआ तो क्या होगा? जानें सारे समीकरण

india vs pakistan handshake row
X
पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी है। 
ind vs pak handshake controversy: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बीच यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच के बहिष्कार की धमकी दी है। अगर वो नहीं खेलता है तो क्या होगा। जानें सारे समीकरण।

ind vs pak handshake controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से नहीं हटाया तो पाकिस्तान अपना अगला ग्रुप मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ नहीं खेलेगा।

दरअसल, बीते रविवार को दुबई में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यही मुद्दा विवाद का कारण बन गया। पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन ने इस पर नाराज़गी जताई। यहां तक कि आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी हिस्सा लेने नहीं आए थे।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि यह जीत भारतीय सेना को समर्पित है और हाथ न मिलाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुछ बातें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट से परे होती हैं।

पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो क्या होगा?

अगर पाकिस्तान UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलता है तो उसे वॉकओवर मिलेगा। यानी यूएई सीधे 4 अंक पर पहुंच जाएगा और सुपर-4 में जगह बना लेगा। पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 अंक ही रहेंगे जो सुपर-4 में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे।

वहीं, अगर पाकिस्तान मैदान पर उतरता है तो मुकाबला सीधा सुपर-4 की जगह के लिए होगा। यूएई पहले ही ओमान को 42 रन से हरा चुका और फिलहाल अच्छी स्थिति में है। दूसरी ओर, भारत पहले ही पाकिस्तान और यूएई को हराकर चार अंक के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर चुका।

PCB का रुख और आगे की राह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी का कहना है कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट का भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद पर मौन रहना पक्षपात को दिखाता है। अब पाकिस्तान का फैसला तय करेगा कि एशिया कप में उसकी यात्रा जारी रहेगी या यहीं खत्म।

अतीत में भी हुए बहिष्कार और रद्द टूर्नामेंट

1986: भारत ने श्रीलंका में आयोजित एशिया कप का बहिष्कार किया था।

1990: भारत में खेले गए एशिया कप से पाकिस्तान ने दूरी बना ली थी।

1993: भारत-पाक तनाव के चलते पूरा टूर्नामेंट ही रद्द कर दिया गया।

एशिया कप में यह पहली बार नहीं है जब राजनीतिक और विवादास्पद मसले क्रिकेट पर हावी हुए हों। अब सबकी नज़र पीसीबी के अंतिम फैसले पर टिकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story