T20 WC 2026: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं? एक मैसेज से प्लान हुआ लीक

Pakistan's T20 World Cup 2026 participation plan
Pakistan T20 World cup 2026: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2026 प्लान से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप में गलती से डाला गया एक मैसेज, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया, अब चर्चा का विषय बन गया। इस मैसेज से पाकिस्तान की वर्ल्ड कप तैयारी और स्क्वॉड मूवमेंट को लेकर संकेत मिले।
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे पीसीबी मीडिया टीम ने अपने ग्लोबल मीडिया ग्रुप में एक रिलीज पोस्ट की। इसमें लिखा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टी20 स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।
साथ ही यह भी लिखा था कि पाकिस्तान 15 सदस्यीय टीम के साथ सीरीज खेलेगा, जो आगे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी। हालांकि, ठीक दो मिनट बाद ही वही मैसेज डिलीट कर दिया गया और नया अपडेट डाला गया।
नए मैसेज में वर्ल्ड कप के लिए आगे यात्रा करने वाली लाइन हटा दी गई। यहीं से पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप भागीदारी को लेकर अटकलें तेज हो गईं। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की यात्रा और भागीदारी को लेकर पहले से ही तस्वीर साफ नहीं।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी पहले कह चुके कि टूर्नामेंट में खेलने पर अंतिम फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ लेंगे। उन्होंने बांग्लादेश के भारत न जाने के फैसले के प्रति समर्थन भी जताया था।
पाकिस्तान ने हाल ही में लाहौर में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सलमान अली आगा, हेड कोच माइक हेसन और चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद मौजूद रहे। लेकिन व्हाट्सऐप लीक के बाद सवाल फिर खड़े हो गए हैं कि क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलेगा?
