PSL 2025: आईपीएल 2025 के साथ ही दोबारा शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, 25 मई को फाइनल

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबले भी आईपीएल 2025 की तरह 17 मई से खेले जाएंगे।
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) दोबारा 17 मई से शुरू होगी। इसी दिन से भारत में आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले भी खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को 17 मई से पीएसएल के फिर से शुरू होने की पुष्टि की। लीग का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
PCB चेयरमैन मोहन नक़वी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नए शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएगी। बोर्ड ने साफ किया है कि बचे हुए आठ मैच, जिनमें एलिमिनेटर, क्वालिफायर और फाइनल शामिल हैं, वे रावलपिंडी और लाहौर में कराए जाएंगे।
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की वजह से PCB ने 8 मई को पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर दिया गया था। 7 मई को रावलपिंडी स्टेडियम में हुए ड्रोन अटैक के बाद यह खबर आई थी कि PCB ने बचे हुए मैच UAE में कराने की कोशिश कर रही। लेकिन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी की गुजारिश को मानने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से लीग को स्थगित करना पड़ा था।
एक PCB अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों की वापसी है। अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बोर्ड और फ्रेंचाइज़ी मिलकर लगातार काम कर रहे हैं, ताकि बचे हुए मैच उच्च स्तर पर और पूरी ताकत के साथ खेले जा सकें।'
क्वेटा ग्लैडिएटर्स पॉइंट टेबल में टॉप पर
क्वेटा ग्लैडिएटर्स PSL की पॉइंट टेबल में टॉप पर है। ग्लैडिएटर्स ने 9 में से 6 मुकाबले जीते, 2 में हार जबकि एक बेनतीजा रहा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। कराची किंग्स 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, जिसने अपने 8 में से 5 मैच जीते हैं।
PSL 2025 सीजन पहले ही काफी उलझनों और रुकावटों से भरा रहा। भारत-पाक सीमा विवाद के कारण फैन्स और फ्रेंचाइज़ियों को बड़ा झटका लगा था। अब, संघर्षविराम के बाद बोर्ड को उम्मीद है कि टूर्नामेंट को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा। फैन्स के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें अपने पसंदीदा विदेशी और घरेलू सितारों को फिर एक बार लाइव एक्शन में देखने को मिलेगा, और PSL का रोमांच फिर से परवान चढ़ेगा।
