Viral Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ रन आउट, तो पटका बल्ला, साथी से मैदान में ही झगड़ने लगा

pakistan shaheens vs bangladesh a match in australia
X

पाकिस्तान के दो बैटर रन आउट को लेकर मैदान पर ही उलझ गए। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान-ए टीम के दो बल्लेबाज मैदान में ही रन आउट को लेकर उलझ गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

पाकिस्तान शाहीन्स ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही टॉप एंड टी20 सीरीज़ में शानदार शुरुआत की। टीम ने गुरुवार को डार्विन में सीरीज़ के पहले मैच में बांग्लादेश-ए पर 79 रनों की शानदार जीत दर्ज की। यासिर खान, ख्वाजा नफे और अब्दुल समद के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान शाहीन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में, फैसल अकरम और साद मसूद के तीन-तीन विकेटों की बदौलत टीम ने बांग्लादेश ए को 148 रनों पर ढेर कर दिया।

पाकिस्तान शाहीन्स के लिए यह एक यादगार शुरुआत थी लेकिन मैच एक गलत वजह से सुर्खियों में रहा। यासिर पर नफे का आपा खोना ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। इस घटना से पहले दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की ठोस साझेदारी की थी।

पाकिस्तानी बैटर ने मैदान में फेंका बल्ला

यह घटना मृत्युंजय चौधरी द्वारा फेंके गए 12वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। एक फुल लेंथ गेंद यासिर ठीक से नहीं खेल पाए, गेंद उनके पैड से टकराकर वहीं गिर गई। इसके बाद नफे ने एक रन के लिए आवाज लगाई और यासिर भी एक कदम आगे निकले लेकिन उन्हें ये एहसास हुआ कि गेंद बहुत पास थी और बांग्लादेश-ए के विकेटकीपर नुरुल हसन उनके पास ही पहुंच गए थे। ऐसे में स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अपनी क्रीज में वापस लौट आया और नफे के पास नॉन-स्ट्राइकर एंड पर लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

नफ़े के दूसरे छोर पर पहुँचने से पहले ही विकेटकीपर ने गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज़ को दे मारी और रन आउट हो गया।

एक भयानक गड़बड़ी के कारण आउट होने के बाद, नफ़े अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और अपने साथी पर भड़क गए। उन्होंने अपना बल्ला ज़मीन पर पटक दिया और अपने साथी पर चिल्लाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पाकिस्तान शाहीन्स अपना अगला मैच 16 अगस्त को पर्थ स्कॉर्चर्स एकेडमी के खिलाफ खेलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story