Abhishek sharma: 3 गेंद में आउट कर दूंगा,पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का बड़बोलापन, अभिषेक शर्मा को किया चैलेंज

Abhishek sharma vs pakistan asia cup 2025
X

अभिषेक शर्मा को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है। 

Ihsanullah abhishek sharma: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता अब मैदान से सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। इस बार सुर्खियों में हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह, जिन्होंने भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि वे अभिषेक को सिर्फ 3 गेंदों में आउट कर देंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इहसानुल्लाह कहते नजर आ रहे हैं कि अभिषेक शर्मा मेरे सामने 6 गेंद से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। मैं उन्हें 3 गेंद में आउट कर दूंगा। इस बयान ने तुरंत ही दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के बीच नई बहस छेड़ दी।

कौन हैं इहसानुल्लाह?

6 फीट 5 इंच लंबे यह राइट-आर्म फास्ट बॉलर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में 2023 के सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से चर्चा में आए थे। उन्होंने मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेलते हुए 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे और उस साल पीएसएल के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। उनकी औसत रफ्तार 144 किमी/घंटा से ऊपर रहती है, जबकि उन्होंने एक मैच में 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद डाली थी।

हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 2023-24 में उनकी कोहनी की चोट ने उन्हें लंबे समय तक बाहर रखा, और हाल ही में वह पाकिस्तान सुपर लीग में अनसोल्ड रहने के बाद टूर्नामेंट का बायकॉट करने की बात कहकर सुर्खियों में आए थे।

अभिषेक शर्मा क्यों बने निशाना?

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए थे। ग्रुप स्टेज में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। इसके बाद सुपर-फोर मुकाबले में उन्होंने 74 रन (39 गेंदों) की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि फाइनल में वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज बना दिया।

फैन्स की जुबानी जंग जारी

इहसानुल्लाह के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स के बीच फिर से जंग छिड़ गई है। जहां पाकिस्तान के फैन्स अपने तेज गेंदबाज का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, भारतीय यूजर्स अभिषेक की एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ चमकती बल्लेबाजी याद दिला रहे हैं।

एक फैन ने लिखा कि भाई तीन गेंद में नहीं, तीन ओवर में भी आउट नहीं कर पाओगे! अब देखना होगा कि मैदान पर जब दोनों टीमों का सामना होगा, तो क्या इहसानुल्लाह अपने शब्दों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story