T20 World cup crisis: पहले चिठ्ठी अब मेजबानी की पेशकश, पाकिस्तान की घटिया हरकत, बांग्लादेश विवाद कहां थमेगा?

भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप विवाद में पाकिस्तान भी कूद गया।
T20 World cup crisis: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा सियासी-क्रिकेट विवाद खड़ा हो गया। बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) खुलकर उसके समर्थन में सामने आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को पत्र लिखकर कहा है कि अगर ज़रूरत पड़े तो पाकिस्तान उसके वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब आईसीसी बुधवार को बोर्ड मीटिंग करने जा रही। इसी बैठक में यह तय होना है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या वह भारत जाकर अपने मैच खेलेगा? टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और अब फैसला बेहद करीब आ चुका।
शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने चारों ग्रुप मैच भारत में खेलने थे। पहले तीन मुकाबले कोलकाता में और चौथा मैच मुंबई में तय था। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार के समर्थन से साफ कह दिया है कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। बीसीबी ने आईसीसी से मैचों को सह-मेजबान श्रीलंका में कराने की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने आईसीसी को भेजे ईमेल में कहा है कि अगर किसी वजह से मैच श्रीलंका शिफ्ट करना मुश्किल हो, तो पाकिस्तान सभी बांग्लादेशी मैच कराने को तैयार है। पीटीआई के हवाले से एक पीसीबी सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश की सुरक्षा चिंता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।
आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी। पिछले वीकेंड ढाका में भी बैठक हुई लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हैं। आईसीसी टूर्नामेंट को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने पर ज़ोर दे रहा जबकि बीसीबी भारत जाने से साफ इनकार कर चुका है।
पीसीबी ने भले ही आधिकारिक बयान नहीं दिया हो लेकिन सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश सरकार ने आईसीसी में समर्थन के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान खुद अपने सभी वर्ल्ड कप मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेलेगा। यह व्यवस्था बीसीसीआई और आईसीसी के साथ 2027 तक लागू रहेगी।
इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल 2026 से जुड़ी बताई जा रही। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज़ किया था। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाई और बीसीबी ने औपचारिक रूप से आईसीसी को भारत में मैच न खेलने की सूचना दी।
अब सबकी निगाहें आईसीसी की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश खेलेगा या नहीं और अगर खेलेगा तो कहां।
