LA Olympics: ओलंपिक 2028 से पाकिस्तान का टिकट कटेगा! एशिया से एक ही टीम खेलेगी भारत कैसे क्वालिफाई करेगा?

LA Olympics 2028: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैदान पर टक्कर होती है तो हर बार कहानी नया मोड़ लेती है। बात चाहें वर्ल्ड कप की हो या फिर एशिया कप, दोनों देशों के बीच हर मुकाबला एक हाई वोल्टेज मैच हो जाता है। लेकिन अब जो खबर आ रही है, वो हो सकता है कि क्रिकेट फैंस को थोड़ा निराश कर दे। 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शायद ही हो। इसकी क्या वजह है, आइए वो आपको बताते हैं।
दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि ओलंपिक 2028 में मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। यानी कुल 12 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में कुल 28 मैच खेले जाएंगे, जो 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे।
ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर नहीं होगी!
आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि ओलंपिक के लिए टीमों का चयन टी20 रैंकिंग के आधार पर नहीं, बल्कि महाद्वीपीय कोटा से किया जाएगा। इसका मतलब है कि हर कॉन्टिनेंट- एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ओशिनिया और अमेरिका, से एक-एक टीम को जगह मिलेगी जबकि छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर से तय होगी।
भारत की जगह पक्की
वर्तमान स्थिति के अनुसार, एशिया से भारत की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 टीम है। वहीं पाकिस्तान के लिए रास्ता मुश्किल हो सकता है क्योंकि अगर एशिया से सिर्फ एक टीम को जगह मिलती है, तो भारत ही चुना जाएगा। अगर दो एशियाई टीमों को जगह दी गई तो पाकिस्तान को मौका मिल सकता है लेकिन फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
संभावित टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:
एशिया: भारत
ओशियाना: ऑस्ट्रेलिया
यूरोप: इंग्लैंड
अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका
अमेरिका: अमेरिका या वेस्टइंडीज
क्वालिफायर: ग्लोबल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से
आईसीसी ने क्वालिफिकेशन पर क्या कहा?
आईसीसी ने बयान में कहा, 'बोर्ड ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के साथ चल रही साझेदारी की समीक्षा की है। लॉस एंजिलिस 2028 में मेंस और वुमेंस दोनों टी20 इवेंट शामिल होंगे, जो 28 मैचों का टूर्नामेंट होगा।'
फैंस को करना होगा इंतजार
अगर पाकिस्तान को मौका नहीं मिला तो यह पहला मौका होगा जब ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं दिखेगा। हालांकि आईसीसी जल्द ही क्वालिफिकेशन प्रोसेस और रोडमैप जारी करने वाली है, जिससे तस्वीर और साफ होगी।
