खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: हार के बहाने ढूंढ रहा पाकिस्तान, फखर जमां के आउट पर अंपायर को घेरा

पाकिस्तान ने थर्ड अंपायर की आईसीसी को शिकायत की है।
fakhar zaman dismissal controversy: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान से बाहर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फखर जमां के आउट होने के फैसले पर आईसीसी में थर्ड अंपायर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल, भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या की गेंद को फखर जमां ने खेला और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। ऑन-फील्ड अंपायर गाजी सोहेल ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा। श्रीलंका के टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने रीप्ले देखने के बाद फखर को आउट करार दिया।
पाकिस्तान ने आईसीसी में शिकायत की
रीप्ले में एक एंगल से गेंद जमीन को छूती नजर आई थी लेकिन टीवी अंपायर ने माना कि सैमसन की उंगलियां गेंद के नीचे थीं और कैच क्लीन था। इस फैसले से फखर जमां नाराज दिखे और मैदान छोड़ने से पहले कुछ देर पिच पर खड़े भी रहे।
पाकिस्तान ने थर्ड अंपायर के फैसले पर जताई नाराजगी
पाकिस्तान टीम मैनेजर नदीद चीमा सीधे मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पास शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन रेफरी ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। इसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी को मेल भेजकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
मैच के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता फैसला सही था या गलत, ये अंपायर का काम है। लेकिन मुझे लगा कि गेंद जमीन पर लगकर कीपर तक पहुंची थी। हो सकता है मैं गलत हूं लेकिन अगर फखर पावरप्ले तक खेल जाते तो शायद हम 190 तक पहुंच जाते।'
भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक को लेकर भी विवाद हुआ
यह पहली बार नहीं है जब इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच विवादों में घिरा हो। इससे पहले दोनों टीमों के बीच नो हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ा था। पाकिस्तान ने उस दौरान भी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। अब फखर जमां के आउट होने पर उठे विवाद ने एक बार फिर दोनों देशों की क्रिकेटिंग दुश्मनी को और गर्मा दिया है।
