PAK vs SL: श्रीलंका से हारा पाकिस्तान तो एशिया कप से हो जाएगा बाहर, कैसे भारत ने पड़ोसी की उम्मीदों पर फेरा पानी

एशिया कप में पाकिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला है।
Pakistan vs Sri lanka: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कभी अंपायर को लेकर शिकायतें, तो कभी भारत से हाथ मिलाने को लेकर विवाद। ऑफ और ऑन फील्ड नोकझोंक के बीच पाकिस्तान टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
सुपर-4 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। आज (मंगलवार) उसे श्रीलंका से भिड़ना है और हार की सूरत में टीम का एशिया कप सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
अंक तालिका में पाकिस्तान सबसे नीचे
भारत और बांग्लादेश सुपर-4 में पहले ही 2-2 अंक हासिल कर चुके हैं। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका अब तक जीत से महरूम हैं। पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.689 है, जो सबसे खराब है। दूसरी ओर श्रीलंका का नेट रन रेट -0.161 है। साफ है कि आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए वर्चुअल नॉकआउट की तरह है।
सुपर-4 अंक तालिका (आज के मैच से पहले):
भारत-2 अंक (NRR: +1.325)
बांग्लादेश-2 अंक (NRR: +0.147)
श्रीलंका-0 अंक (NRR: -0.161)
पाकिस्तान-0 अंक (NRR: -0.689)
पाकिस्तान टीम की कमजोरी
पाकिस्तान टीम इन दिनों फॉर्म और सेलेक्शन की गुत्थी से जूझ रही। पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की गैरमौजूदगी ने बैटिंग ऑर्डर को कमजोर बना दिया है। भारत के खिलाफ मैच में टीम ने 90/1 तक अच्छा खेला, लेकिन एक बार फिर मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं मिल सका।
गेंदबाजी में भी असर नजर नहीं आया। लेग स्पिनर अबरार अहमद, जो ग्रुप स्टेज में चमके थे, भारतीय बल्लेबाजों के सामने फीके पड़ गए। पेस अटैक भी स्टार गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में बेरंग दिखा।
श्रीलंका की उम्मीदें
श्रीलंका भी बांग्लादेश से हारकर दबाव में है, लेकिन टीम को फायदा मिला है भारत की पाकिस्तान पर जीत से। बल्लेबाज पथुम निसांका फॉर्म में नहीं हैं, जबकि कुसल मेंडिस और कमिल मिशारा उम्मीद जगा रहे हैं। दासुन शनाका की आक्रामक पारी ने पिछले मैच में टीम को थोड़ी राहत दी थी। गेंदबाजी में नुवान तुषारा अब तक 6 विकेट झटक चुके हैं और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे की वापसी भी टीम में बैलेंस ला सकती है।
करो या मरो का मुकाबला
अबू धाबी में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पर दबाव है कि वे टीम को टूर्नामेंट में बनाए रखें। हार की स्थिति में न सिर्फ एशिया कप का सफर खत्म होगा बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के व्हाइट-बॉल सेटअप पर भी बड़े सवाल खड़े होंगे। वहीं श्रीलंका की नजर लगातार दूसरी बार खिताब की रेस में बने रहने पर है।
