PAK vs UAE- Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया, सुपर-4 में एंट्री

एशिया कप 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट का 10वां मैच था, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी का ऑलराउंड प्रदर्शन पाकिस्तान की जीत की बड़ी वजह बना।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146/9 रन बनाए। फखर ज़मान ने ताबड़तोड़ 36 गेंदों पर 50 रन ठोके। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन जोड़कर टीम को लड़ाकू स्कोर तक पहुंचाया।
यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने भी 3/26 झटके।
यूएई की पारी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। राहुल चोपड़ा ने 35 और ध्रुव पाराशर ने 20 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सैम अय्यूब और सलमान अली आगा को 1-1 सफलता मिली।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन):
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी।
Live Updates
- 18 Sept 2025 6:20 AM
PAK vs UAE: स्कोरकार्ड
पाकिस्तान: 146/9 (फखर जमान 50 रन, शाहीन अफरीदी नाबाद 29 रन)
जुनैद सिद्दीकी 3/18 विकेट, सिमरनजीत सिंह 3/26 विकेट।
यूएई: 105/10 (राहुल चोपड़ा 35, ध्रुव पाराशर 20;
अबरार अहमद 2/13 विकेट, शाहीन अफरीदी 2 विकेट।
परिणाम: पाकिस्तान 41 रन से जीताप्लेयर ऑफ द मैच: शाहीन शाह आफरीदी
- 18 Sept 2025 6:15 AM
पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। शाहीन अफरीदी और फकर जमान ने शानदार प्रदर्शन किया।
- 17 Sept 2025 11:04 PM
टी20 एशिया कप में तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
Asia Cup 2025- PAK vs UAE | ताजा अपडेट
5/4 - भुवनेश्वर कुमार बनाम AFG, दुबई, 2022
4/18 - जुनैद सिद्दीकी बनाम PAK, दुबई, 2025*
4/23 - जुनैद सिद्दीकी बनाम ओमान, अबू धाबी, 2025*
4/26 - लसिथ मलिंगा बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
4/26 - भुवनेश्वर कुमार बनाम PAK, दुबई, 2022
4/24 - प्रमोद मदुशन बनाम PAK, दुबई, 2022
- 17 Sept 2025 11:02 PM
यूएई की गेंदबाजी
Asia Cup 2025- PAK vs UAE | ताजा अपडेट
पेसर: 8 ओवर में 4/54, औसत: 6.75
स्पिन: 12 ओवर में 4/87: औसत: 7.25
- 17 Sept 2025 11:01 PM
पाकिस्तान ने आखिरी के 4 ओवर में बनाएं 53 रन
Asia Cup 2025- PAK vs UAE | ताजा अपडेट
ओवर 1-6: 39/2 (RR: 6.5)
ओवर 7-15: 54/3 (RR: 6.0)
ओवर 16-20: 53/4 (RR: 10.6)
- 17 Sept 2025 9:36 PM
संयुक्त अरब अमीरात v पाकिस्तान: Live Updates
पॉवर प्ले: पाकिस्तान ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए।
- 17 Sept 2025 9:34 PM
संयुक्त अरब अमीरात v पाकिस्तान: Live Updates
T20I में सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- 3 - आंद्रे फ्लेचर (2009)
- 3 - मोहम्मद हफीज (2012)
- 3 - सैम अयूब (2025)*
- 17 Sept 2025 9:32 PM
संयुक्त अरब अमीरात v पाकिस्तान: Live Updates
पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई। दोनों सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, साहिबजादा फरहान को जुनैद सिद्दीकी ने चलता किया। स्कोर- 34/2 (5.3)
- 17 Sept 2025 8:32 PM
Asia Cup 2025- PAK vs UAE | ताजा अपडेट
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मैदान में पहुंचे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के सदस्य अभ्यास कर रहे हैं।

- 17 Sept 2025 8:25 PM
एशिया कप 2025 हैंडशेक विवाद: चार दिन का घटनाक्रम
14 सितंबर 2025:पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ न मिलाने के विवाद के बाद मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से इनकार किया। पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भारत द्वारा हाथ न मिलाने पर नाराजगी व्यक्त की।
15 सितंबर 2025:पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज की। पीसीबी ने एशिया कप मैचों से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की।
16 सितंबर 2025:आईसीसी ने पीसीबी की मांग को खारिज करते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने से इनकार किया। पीसीबी ने धमकी दी कि यदि पाइक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच के लिए रेफरी रहे, तो उनकी टीम मैदान पर नहीं उतरेगी।
पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, लेकिन आईसीसी अकादमी मैदान पर पहले से तय नेट सेशन जारी रखा। पीसीबी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को दोहराते हुए आईसीसी को दूसरा पत्र लिखा।
17 सितंबर 2025: पीसीबी ने पाकिस्तानी टीम को होटल में रोक दिया। उसके कुछ समय बाद बस होटल से मैदान के लिए रवाना हुई। पीसीबी ने अनुरोध किया कि मैच को एक घंटे की देरी से शुरू किया जाये। मैच भारतीय समयानुसार, टॉस का समय रात 7:30 बजे और मैच रात 8:00 बजे शुरू होने के लिए निर्धारित है (एक घंटे की देरी)।
