PAK vs SA Test: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को हराया, WTC के इस सीजन में पहली जीत

PAK vs SA Test Highlights
X

PAK vs SA Test Highlights: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया। 

PAK vs SA Test: पाकिस्तान ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टेस्ट में जीत हासिल की। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान ने विश्व चैंपियन साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराया। मैच में स्पिनर नौमान अली ने 10 विकेट झटके।

PAK vs SA Test Highlights: पाकिस्तान की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत जीत से हुई। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराया। 277 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 60.5 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।

शाहीन शाह अफरीदी ने दूसरी पारी में 8.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि स्पिनर नौमान अली ने भी शानदार गेंदबाजी की और 28 ओवर में 79 रन देकर 4 शिकार किए। पहली पारी में भी नोमान अली ने 6 विकेट लिए थे। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पाकिस्तान का खाता खुल गया। इस जीत के साथ पाकिस्तान के 12 अंक हो गए हैं

10 विकेट लेने वाले नौमान अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी 109 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 277 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा मेहमान टीम नहीं कर पाई।

दक्षिण अफ्रीका ने कल के 51/2 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और इसी स्कोर पर टीम को टोनी डी जॉर्जी के रूप में तीसरा झटका लगा। उनका विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया। इसके 4 रन बाद ट्रिस्टन स्टब्स भी आउट हो गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर खुलकर बल्लेबाजी की और एक समय ऐसा लगा कि वो साउथ अफ्रीका को जीत दिला देंगे लेकिन जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 128 रन था, तब ब्रेविस (54) को नौमान अली ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगले 5 विकेट 55 रन के भीतर ही गिर गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story