Pakistan cricket: एक ऑस्ट्रेलियाई को निकाला...दूसरे को लाए, पाकिस्तान को मिला एक और कोच

Shane McDermott pakistan fielding coach
X

Shane McDermott pakistan fielding coach

Pakistan cricket team: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिय़ा के शेन मैकडरमॉट को नया फुल-टाइम फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव रहा है।

Pakistan cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फील्डिंग में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडरमॉट को अपना नया ऑल-फॉर्मेट फील्डिंग कोच नियुक्त किया। वो आगामी बांग्लादेश दौरे से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे। बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा इसी हफ्ते की जाएगी। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान ने रेड बॉल कोच बनाया था लेकिन काफी कम वक्त में ही गिलेस्पी को हटा दिया। इसके बाद उन्होंने पीसीबी पर अपनी सैलरी नहीं देने का आरोप भी लगाया था।

44 साल के मैकडरमॉट के पास इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट का शानदार अनुभव है। उनके पास हाई परफॉर्मेंस लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्रिकेट तस्मानिया जैसी टीमों के साथ काम किया है।

मैकडरमॉट ने 2022-2023 में बांग्लादेश टीम के साथ असिस्टेंट फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था, हालांकि कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने वहां से विदाई ली। इससे पहले वे तीन साल तक श्रीलंका की सीनियर टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच जुड़े रहे और 'श्रीलंका ए' टीम के कोच भी रहे।

सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने अफगानिस्तान के साथ जुड़कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी फील्डिंग रणनीतियों को काफी सराहा गया।

मैकडरमॉट की नियुक्ति की सिफारिश पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन ने की थी, जिनके साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग मानी जाती है। पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार हो रही है, जहां उन्हें तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद वे वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।

इसके साथ ही पाकिस्तान बोर्ड ने टेस्ट टीम के लिए अजहर महमूद को अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है और सलमान आगा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने की संभावना है, जो शान मसूद (टेस्ट) और मोहम्मद रिज़वान (ODI) की जगह लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story