IND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर जारी...परफेक्ट स्ट्राइक, भारत की पाकिस्तान पर जीत पर अमित शाह का पोस्ट वायरल

भारत ने महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान को हराया।
India women vs Pakistan women: भारत ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान पर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी और दोनों देशों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 13-0 का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।
भारतीय गेंदबाजों क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को तहस-नहस कर दिया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है जबकि बीजेपी ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' की अगली कड़ी बताया।
ऑपरेशन सिंदूर जारी
भाजपा ने भारत की पाकिस्तान पर जीत को लेकर एक्स पर लिखा, '13-0! भारत का परफेक्ट रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ जारी। ऑपरेशन सिंदूर जारी। भारत जीता अभी और हमेशा।'
Indian women beat Pak women by 88 runs in Women’s ODI World Cup. #𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐒𝐢𝐧𝐝𝐨𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞𝐬. 🎯 🏏 pic.twitter.com/03yeiHeCC7
— BJP (@BJP4India) October 6, 2025
गृह मंत्री ने लिखा- परफेक्ट स्ट्राइक
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया की जीत पर पोस्ट किया, 'भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज विश्व कप में अपने दमदार प्रदर्शन से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। यह जीत एक परफेक्ट स्ट्राइक है। टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।'
A perfect strike.
— Amit Shah (@AmitShah) October 5, 2025
Dominating display of India's cricketing might by our Women's Cricket team in today's match in the ICC Women's World Cup.
Nation is proud of our team. Best wishes for your upcoming matches.#CWC25 pic.twitter.com/HRZP9GxqTv
भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
मैच से पहले ही माहौल तनावपूर्ण था। भारत और पाकिस्तान की कप्तानों ने टॉस के वक्त पारंपरिक हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से दूरी बनाए रखे हुए दिखे। पहली पारी में भारत ने पाकिस्तान को मुश्किल लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। ओपनर मुनीबा अली का विवादित आउट मैच का सबसे नाटकीय पल बना।
क्रांति गौड़ की एक फुल गेंद मुनीबा के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी। तभी मुनीबा ने क्रीज से बाहर कदम रखा और फील्डर के थ्रो ने सीधा स्टंप उड़ा दिया। रीप्ले में दिखा कि उनका बल्ला हवा में था, और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।उसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत ने गेंदबाजी, फील्डिंग और कप्तानी, तीनों विभागों में पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ विश्व कप में अपनी लय बनाए रखी, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को भी और मजबूत कर लिया।
