ind vs eng test: शार्दुल या नीतीश? पहले टेस्ट में किसे मिल सकता है मौका, किस पर है 'गंभीर' नजर

shardul vs nitish reddy: शार्दुल या नीतीश? इंग्लैंड के खिलाफ किसे मिल सकता पहले टेस्ट में मौका।
India vs England Test :भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट की सीरीज से पहले टीम इंडिया के सामने एक अहम सवाल खड़ा है-नितीश कुमार रेड्डी या शार्दुल ठाकुर, पहले टेस्ट में किस ऑलराउंडर को मौका दिया जाए?
हाल ही में इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच दो चार-दिवसीय मैच खेले गए। इन मुकाबलों में रेड्डी ने एक अर्धशतक जमाया और दो विकेट लिए जबकि ठाकुर ने भी दो विकेट चटकाए और 34 रनों की एक अहम पारी खेली।
रेड्डी को मिलेगी शार्दुल से चुनौती
नीतीश रेड्डी ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाज़ी की हो लेकिन इंग्लैंड की कंडीशंस में उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा। सीम मूवमेंट और अतिरिक्त बाउंस ने उन्हें खासा परेशान किया। नॉर्थम्प्टन में वे दो बार क्लीन बोल्ड हुए-एक बार पार्ट-टाइम बॉलर टॉम हेन्स की गेंद पर भी।
गेंदबाज़ी की बात करें तो रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी गति भी 77-79 मील प्रति घंटे रही और बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्हें न केवल स्पीड बढ़ानी होगी बल्कि गेंदबाज़ी में धार भी लानी होगी।
ठाकुर के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव
वहीं, दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझते हैं। वे इससे पहले 2021 की टेस्ट सीरीज़ और 2023 की WTC फाइनल में खेल चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ बॉल के साथ मूवमेंट निकाली, बल्कि अच्छी लेंथ और बाउंस से बल्लेबाज़ों को परेशान भी किया। कैंटरबरी में ठाकुर ने 28 ओवर डाले, जो रेड्डी से करीब दोगुने थे। उन्होंने गेंदबाज़ी में विविधता दिखाई और रनों के साथ-साथ विकेट भी चटकाए।
किसे मिलेगा मौका?
शार्दुल और नीतीश में से किसे मौका मिलेगा, इसका अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट करेगा लेकिन इंग्लैंड में ठाकुर का अनुभव और उनका गेंदबाज़ी योगदान उन्हें रेड्डी पर थोड़ी बढ़त दिलाता है। दोनों खिलाड़ियों के लिए अभी भी समय है खुद को साबित करने का। क्योंकि इंडिया-ए और सीनियर टीम के बीच 13 जून से एक अभ्यास मैच खेला जाएगा। इस मैच में जिसका प्रदर्शन अच्छा होगा, उसे लीड्स टेस्ट में मौका मिल सकता है।