DPL 2025: 'अगर किसी ने उकसाया तो...' दिग्वेश राठी से हुई लड़ाई पर नितीश राणा की खुली चेतावनी

दिग्वेश राठी से क्यों नितीश का झगड़ा हुआ था, वो बताया।
Nitish Rana Digvesh Rathi fight: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच खींचतान और झगड़ों की घटनाएं खूब देखने को मिल रही। नौबत हाथापाई तक की आ जा रही। ऐसा ही नजारा देखने को मिला एलिमिनेटर मुकाबले में, जब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के मैच में नितीश राणा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए।
यह वाकया अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ, जब वेस्ट दिल्ली लायंस 202 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 10वें ओवर में नितीश राणा ने राठी की गेंद पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद गेंद फेंकने से ठीक पहले राठी अपने रन-अप से हट गए। जवाब में राणा भी क्रीज से हट गए और यहीं से दोनों के बीच नोंकझोंक की शुरुआत हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
राठी से क्यों हुई थी नितीश की लड़ाई?
ओवर के अंत में नितीश राणा ने रिवर्स हिट से छक्का लगाया और फिर राठी की मशहूर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की नकल की। यही वह पल था जब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की ओर बढ़े, लेकिन बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों ने समय रहते बीच-बचाव कर हालात को बिगड़ने से रोका।
कोई मुझे उकसाएगा तो छोडूंगा नहीं: नीतीश
राणा ने इस मैच में नाबाद शतक जमाते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद उन्होंने साफ कहा कि उनकी प्रतिक्रिया राठी की उकसाहट का नतीजा थी। राणा ने कहा, 'यह किसी के सही या गलत होने का सवाल नहीं है। वो अपनी टीम के लिए जीतना चाहता था और मैं अपनी टीम के लिए। लेकिन क्रिकेट का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। शुरुआत उसी ने की थी, मैं यह नहीं बताऊंगा कि कैसे, लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मेरी क्रिकेट की यही शैली है। अगर कोई मुझे छेड़ेगा, तो मैं भी छक्कों से जवाब दूंगा। कल जो हुआ, वो उसी का उदाहरण था।'
वेस्ट दिल्ली लायंस ने इसके बाद दूसरे क्वालीफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम रविवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से खिताबी मुकाबला खेलेगी।
(प्रियंका कुमारी)
