IND vs ENG: भारत को दोहरा झटका, 1 खिलाड़ी सीरीज से OUT...दूसरा मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेलेगा

भारत को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दोहरा झटका लगा है। 1 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया।
India vs England 4th test: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले झटका लगा है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। वो आखिरी दोनों टेस्ट नहीं खेलेंगे। नीतीश जल्द भारत लौट जाएंगे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी मैनेचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसी वजह से वो अब चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की अर्शदीप सिंह पर नजर है। इस बीच, सेलेक्शन कमेटी ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। वो टीम से जुड़ भी गए हैं। अंशुल इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए थे और उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे। चौथा टेस्ट 23 जुलाई 2025 को शुरू होगा।
लीड्स में सीरीज़ का पहला मैच न खेल पाने के बाद, नीतीश कुमार रेड्डी अगले दो टेस्ट मैचों में खेले। बर्मिंघम में उन्हें संघर्ष करना पड़ा था, जहाँ उन्होंने केवल दो रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि, लॉर्ड्स में उन्होंने प्रभावित किया था। पहली पारी के एक ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली को आउट किया था। दूसरी पारी में भी क्रॉली को आउट किया था और बल्ले से 30 और 13 रन का योगदान दिया था। हालांकि, भारत लॉर्ड्स टेस्ट हार गया था।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
