Ind vs Aus T20: भारत को कैनबरा टी20 के बीच लगा झटका, ऑलराउंडर पहले तीन मैच के लिए बाहर

नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से बाहर हो गए।
India vs Australia 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को नीतीश को लेकर जो अपडेट जारी किया, उसमें ये जानकारी दी। नीतीश रेड्डी की गर्दन में ऐंठन के कारण वापसी में देरी हुई है, जिससे उनकी रिकवरी और गतिशीलता प्रभावित हुई है।
22 साल के रेड्डी को 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी। वह सिडनी में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में भी नहीं खेल पाए, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारत पहले से ही अपने प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना खेल रहा, जो क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे। हार्दिक के बिना, भारत असंतुलित दिख रहा है लेकिन उनके लिए अच्छी खबर यह है कि दौरे पर गए दल के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर शिवम दुबे फिट हैं और पीठ में अकड़न के कारण रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से बाहर रहने के बाद उन्हें कैनबरा में पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 में चुना गया है।
रेड्डी को इस साल लगातार चोटों से जूझना पड़ा है। जुलाई में, घुटने की चोट के कारण उन्हें इंग्लैंड में चौथे और 5वें टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में क्वाड्रिसेप्स में चोट लगने से पहले, जिम में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। नवंबर 2024 में पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से, उन्होंने अब तक भारत के लिए 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
कैनबरा में पहले टी20 मैच में, भारत ने सितंबर के अंत में जीते गए एशिया कप की अपनी सफल रणनीति को बरकरार रखते हुए, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनरों को चुना।
